News

Union Minister Pralhad Joshi targets Sam Pitroda over Pro-China statements read heare


Union Minister Pralhad Joshi On Sam Pitroda: कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रमुख सैम पित्रोदा के चीन पर दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को उन पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.

ANI की रिपोर्ट प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत विरोधी बयान दिया है. बेंगलुरु में येलहंका वन भूमि पर ली गई पट्टे की जमीन को अवैध रूप से रखा. पट्टा 5 साल के लिए था, लेकिन न तो इसका नवीनीकरण कराया और न ही इसे वापस किया. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के मार्गदर्शन में चीन समर्थक बयान देकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे. राज्य सरकार को इस भूमि को जब्त कर, उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करनी चाहिए.

कांग्रेस का स्पष्टीकरण
इस विवाद पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 17 फरवरी को सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया और कहा कि “सैम पित्रोदा के विचार कांग्रेस पार्टी के विचार नहीं हैं.” यह स्पष्टीकरण भाजपा की भारी आलोचना के बाद आया.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
जयराम रमेश ने कहा कि चीन, भारत के लिए सबसे बड़ी विदेश नीति और सुरक्षा चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस ने बार-बार मोदी सरकार के चीन पर रुख पर सवाल उठाए हैं. 19 जून 2020 को पीएम मोदी ने चीन को क्लीन चिट दी थी, कांग्रेस इसका जवाब मांगती रही है. 28 जनवरी 2025 को कांग्रेस ने चीन पर अपना आधिकारिक बयान जारी किया था. संसद में चीन मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी जा रही है, जो खेदजनक है.

बता दें कि सैम पित्रोदा के बयान को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस जारी है. जहां भाजपा इसे भारत विरोधी बयान करार दे रही है, वहीं कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है और सरकार के चीन नीति पर सवाल उठाए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद में आगे क्या मोड़ आता है.

ये भी पढ़ें: Hindi Language Row: ‘भाषा थोपने का सवाल ही नहीं, लेकिन…’, हिंदी विवाद को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने एमके स्टालिन को चिट्ठी लिखकर दिया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *