Prashant Kishor says after 2026 I will become more famous Bihari than MS Dhoni in Tamil Nadu Vijay slams BJP DMK
Prashant Kishor In Tamil Nadu: तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. साउथ एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की पहली सालगिरह पर प्रशांत किशोर और विजय एक साथ नजर आये, जिसके बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है. चेन्नई में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया.
‘महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा फेमस हो जाऊंगा’
बिहार में पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर राज्य सरकार पर हमलावर हैं. वह अपने भाषणों में अक्सर बिहार को बदलने की बात करते हैं. इस बीच चेन्नई में टीवीके कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी ही मात्र एक ऐसे बिहारी हैं, जो तमिलनाडु में मुझसे ज्यादा फेमस हैं. अगले साल जब मैं योगदान दूंगा और आपको जीतने में मदद करूंगा, तब मैं लोकप्रियता के मामले में धोनी से आगे निकल जाऊंगा.” उन्होंने वादा किया कि अगले साल टीवीके के जीतने पर वे तमिल भाषा में धन्यवाद भाषण देने के लिए पर्याप्त तमिल सीख लेंगे.
‘राजनीति में कोई स्थायी मित्र नहीं होता’
प्रशांत किशोर टीवीके पार्टी के चीफ विजय के सलाहकार हैं. इस दौरान विजय ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की राजनीति में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत बनकर उभर रही है. उन्होंने कहा, “हम 2026 में इतिहास रचने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हम अपने वैचारिक सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेंगे. राजनीति में न तो कोई स्थायी मित्र होता है और न ही स्थायी दुश्मन. हम नहीं जानते कि कब कोई हमारा समर्थन करेगा या कब कोई विरोध करेगा.”
एक्टर विजय ने कहा, “पहले जमींदार राजनीति में आते थे. अब जो लोग राजनीति में हैं, वे जमींदार बन गए हैं.” उन्होंने कहा कि टीवीके वर्तमान में जमीनी स्तर पर अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में लगा हुआ है और जल्द ही पार्टी की ताकत दिखाने के लिए बूथ-स्तरीय एजेंटों का एक सम्मेलन आयोजित करेगा.
ये भी पढ़ें : हिंदी भाषा विवाद के बीच भाजपा छोड़ विजय की TVK में शामिल हुईं एक्ट्रेस रंजना नचियार, जानें क्या लिखा इस्तीफे में