Mumbai tempo driver self immolated after killing his mother in law ann
Mumbai News: मुंबई के मुलुंड इलाके में घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. मुंबई के मुलुंड इलाके में लोग उस वक्त सकते में आ गए जब उन्होंने एक टेम्पो को जलते हुए देखा. यहां एक 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 72 वर्षीय सास पर टेम्पो के अंदर बेरहमी से हमला किया. इसके बाद टेम्पो में आग लगा दी. इसके बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कृष्णा दाजी अटनकर और उनकी सास बाबी दाजी उसरे के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, कृष्णा अपनी पत्नी के अलग होने से परेशान और गुस्से में था. उसे शक था कि उसकी सास ने उसकी पत्नी को प्रभावित किया था, जिससे अक्सर झगड़े होते थे. कृष्णा टेम्पो चालक था.
पत्नी के छोड़कर जाने से था परेशान
कृष्णा की पत्नी उसे पांच-छह महीने पहले छोड़कर चली गई थी जिसके बाद से अकेले अपने वाहन में रह रहा था. सोमवार को, कृष्णा ने अपनी सास को मिलने के बहाने टेम्पो में बुलाया. अंदर बैठते ही टेम्पो की गेट लगा दी. इसके बाद उनपर भारी वस्तु से उस पर हमला किया. इसके बाद टेम्पो पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.
बहाने से सास को बुलाकर की हत्या
इस दौरान, कृष्णा ने भी अपने ऊपर थिनर और पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद नवघर पुलिस और दमकल विभाग ने उन्हें वीर सावरकर अस्पताल पहुंचाया. दोनों उस वक्त तक बुरी तरह झुलस चुके थे. अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: फ्रांस की कंपनी ने MMRDA पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिए जांच के आदेश