advocate Ujjwal Nikam appointed as special public prosecutor in sarpanch murder case ann
Ujjwal Nikam in Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र सरकार ने बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है, जबकि एडवोकेट बालासाहेब कोल्हे को सहायक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की.
केज तहसील के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. कथित तौर पर उन्होंने एक पवन चक्की कंपनी से पैसे मांगने वाले कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली का विरोध किया था.
सरपंच हत्याकांड में घिरे हुए हैं धनंजय मुंडे
पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के एनसीपी मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में पुणे में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में मुंडे भी घिरे हुए हैं. विपक्षी पार्टियां मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं जबकि उनका कहना है कि इस मामले में उनके इस्तीफे से ज्यादा अहम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना है.
हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों की जल समाधि
मृतक संतोष देशमुख के परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीण फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के तहत कई ग्रामीणों ने मासाजोग में एक झील में प्रवेश किया. इसके बाद ‘जल समाधि’ आंदोलन के तहत कमर तक पानी में खड़े हो गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले में न्याय का आश्वासन देते हुए कहा कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया जाएगा.
अन्नत्याग आंदोलन कर रहा पीड़ित परिवार
फिलहाल बीड में देशमुख परिवार का अन्नत्याग आंदोलन चल रहा है. जनवरी में देशमुख परिवार ने मुंबई आकर सीएम फडणवीस से भी मुलाकात की थी और त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बजट सत्र में हंगामा कंफर्म! कांग्रेस का ऐलान- ‘सेशन शुरू होते ही…’