Bihar BJP Core Group Meeting Related To Assembly Elections JP Nadda Give Tips To Party Leaders
BJP Meeting: बीजेपी के कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार (25 फरवरी, 2025) को संपन्न हुई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में चुनावी तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित 30 प्रमुख नेता इस मीटिंग में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए फैसलों की समीक्षा की गई और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई अहम रणनीतियां तय की गईं.
बैठक में जेपी नड्डा ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे बिहार के 38 जिलों में प्रवास करेंगे और वहां के कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा संवाद करेंगे. पार्टी ने मंत्रियों को यह टास्क दिया है कि वे जिन-जिन जिलों में जाएंगे, वहां रुककर स्थानीय समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे. इससे जनता और सरकार के बीच संवाद बेहतर होगा और जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.
पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम, समस्याओं के समाधान पर जोर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम को लेकर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जो समस्याएं लोग मंत्रियों के पास लेकर आते हैं, उनका उचित समाधान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, यह भी देखा जाए कि जनता की शिकायतों पर मंत्री कितना प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं.
एनडीए के घटक दल एक साथ करेंगे कार्यक्रम
अब तक 20 जिलों में एनडीए के नेताओं ने एक साथ अपने कार्यक्रम आयोजित किए हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अप्रैल से पांचों एनडीए घटक दल एक साथ विभिन्न जिलों में अपने कार्यक्रम करेंगे. इससे गठबंधन के दलों के बीच बेहतर समन्वय बनेगा, जिससे चुनावी तैयारियों को मजबूती मिलेगी.
केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का टास्क बैठक में बीजेपी की सभी कमेटियों को निर्देश दिया गया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. साथ ही, केंद्रीय मंत्रियों को यह टास्क सौंपा गया कि वे जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें.
भागलपुर में पीएम मोदी का सफल कार्यक्रम, विक्रमशिला को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा
दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर कार्यक्रम को भी बेहद सफल बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं की वजह से किसानों में संतोष और खुशी का माहौल है. यह लंबे समय से बिहार की एक महत्वपूर्ण मांग थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया. उन्होंने निर्देश दिया है कि इसी सत्र से इसकी शुरुआत कर दी जाए. इसके अलावा, गया और मोतिहारी के बाद विक्रमशिला विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि ग्रीन फील्ड रोड परियोजना पर भी चर्चा हुई, जिससे पटना से पूर्णिया की दूरी सिर्फ 3 घंटे 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी. यह परियोजना बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में एक बड़ा कदम साबित होगी.
व्यस्त कार्यक्रम के बीच बैठक सफल रही: दिलीप जयसवाल
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दिलीप जयसवाल ने कहा कि आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ स्वास्थ्य से जुड़े एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों को लेकर अहम निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: CPM बोली- ‘मोदी सरकार नहीं है फासीवादी’, वाम दलों में छिड़ी जंग, कांग्रेस भी भड़की