News

WB CM Mamata Banerjee Counter On UP CM says No matter what abuses Yogi Adityanath


Mamata Banerjee Hits Back Yogi Adityanath: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर दिए अपने बयान को लेकर आलोचना झेल रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिद्ध और सुअर वाली टिप्पणी पर पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मृत्यु कुंभ वाली टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और पूरी तरह झूठ दिखाया गया. 

सीएम बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘योगी साहब मुझे चाहे जितनी भी गालियां दें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका सम्मान करती हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन मैं कहूंगी कि जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें आपने पोस्टमॉर्टम या मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं दिया है. हमने यहां पहुंचे शवों का पोस्टमॉर्टम किया है. मुझे नहीं पता कि अन्य राज्यों में क्या हुआ और अगर आपने मुआवजे की घोषणा की है तो आपको उन्हें पैसा देना चाहिए.’

‘144 साल वाला प्रचार करने की जरूरत नहीं’

ममता बनर्जी की ये प्रतिक्रिया योगी आदित्यनाथ के आलोचकों पर निशाना साधने के एक दिन बाद आई है. उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी क्षमता पर विचार करना चाहिए कि कितने लोग जा सकते हैं, कितने लोग रह सकते हैं. शादी की दावत के लिए भी तैयारियां जरूरी हैं. उन्होंने कहा, “144 साल जैसा प्रचार करने की जरूरत नहीं है. कुंभ 2014 में भी हुआ था.”

अपनी मृत्यु कुंभ वाली टिप्पणी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, “हमारा यही मतलब था, लेकिन कई लोगों ने इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और कई लोगों ने भयानक बातें कही हैं. मैं कहूंगी कि वे जो कह रहे हैं, वह झूठ है. पूरी तरह झूठ. मैंने अपने जीवन में कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया है और न ही कभी करूंगी.” 

‘बंगाल में भी होते हैं भीड़ वाले आयोजन’

टीएमसी चीफ ने कहा कि बंगाल में भी ऐसे आयोजन होते हैं जिनमें भारी भीड़ होती है – जैसे गंगासागर मेला और दुर्गा पूजा. उन्होंने कहा, “हम कई दिनों तक नहीं सोते. हम हर चीज पर नजर रखते हैं. हम बारीकी से योजना बनाते हैं, नहीं तो लोगों को परेशानी होती है.”

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था, “गिद्धों को लाशें मिलीं. सुअरों को गंदगी मिली. संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, व्यापारियों को कारोबार मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली.”

ये भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव में मुस्लिमों ने BJP को वोट देकर पक्की की पार्टी की जीत! आंकड़े दे रहे गवाही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *