snowfall and rain alert in Himachal Pradesh ann
Himachal Pradesh Weather Update: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को (25 फरवरी) से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तूफान-गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में 28 फरवरी तक मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27-28 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
भारी बर्फबारी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि राज्य में 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी.
आम लोगों से मौसम विभाग की अपील
आम लोगों से समय-समय पर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी वेदर अलर्ट पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है. 27-28 फरवरी को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.
शिमला की हसन वैली में जल्द बनेगा व्यूइंग डेक! 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पिछले बजट में हुई थी घोषणा
25 फरवरी तक भी 57 फीसदी कम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक फरवरी से 25 फरवरी तक भी 57 फीसदी कम बारिश हुई है. इन 25 दिनों में सामान्य तौर पर 86.9 मिलीमीटर बारिश होती है थी, लेकिन इस सीजन में 37.3 मिलीमीटर ही बारिश हुई है.
कहां हुई सबसे कम बारिश?
इस सीजन में सबसे कम बारिश किन्नौर और सिरमौर में हुई. किन्नौर में 79 फीसदी और सिरमौर में 82 फीसदी कम बारिश हुई. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश से किसान-बागवानों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: मालदीव से लौटकर प्रयागराज पहुंचे सीएम सुखविंदर सुक्खू, जयराम ठाकुर ने खड़े किए ये सवाल