Jodhpur Railway Station Will Be Built Like An Airport, Prime Minister Narendra Modi Will Lay The Foundation Stone 6 August ANN
Rajasthan News in Hindi: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं. दुनिया में भारत अपनी अलग ही पहचान बना रहा है.इस विकास की रफ्तार में भारतीय रेलवे में विकास और बदलाव की क्रांति देखने को मिल रही है. जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर 474.52 करोड़ की लागत से अति आधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप किया जाएगा.इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास 06 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. जोधपुर रेलवे स्टेशन के अलावा जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलौदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत विकास किया जाएगा.
क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
जोधपुर रेल मंडल की ओर से जारी बयान के मुताबिक 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तौर पर जुड़ कर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट को हरी झंडी दिखाएंगे. जोधपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा. मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के स्टेशन पर पार्किंग फैसिलिटी के अलावा रेस्टोरेंट कैफेटेरिया आदि होंगे.वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर 48 हजार 134 यात्री प्रतिदिन पहुंचते हैं. जोधपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन के निर्माण के बाद इसकी क्षमता 92 हजार हो जाएगी. इस भवन का निर्माण विशाल इंफ्रा लिमिटेड व यूरोएशिया कंपनी करा रही है.
कितने चरण में विकसित होगा रेलवे स्टेशन
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 4 फेज में स्टेशन का काम पूरा होगा.पहला फेज को दो हिस्सों में पूरा किया जाएगा.दूसरे फेज का काम 7 से 15 महीने में पूरा होगा. तीसरे फेज का काम 16 से 21 महीने में पूरा होगा. वहीं चौथे फेज को पूरा होने में 22 से 36 महीने लगेंगे.
डीआरएम ने बताया कि जोधपुर के रेलवे स्टेशन का नया भवन हेरिटेज लुक में रहेगा.बिल्डिंग में ग्राउंड प्लस 4 मंजिला होगी. बिल्डिंग के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी. डिपार्चर लाउंज से यात्री किसी भी प्लेटफार्म पर जा सकेंगे.जो सभी प्लेटफार्म को कवर करेगा वहां पर सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
कौन कौन सी सुविधाएं होंगी
यात्रियों को यात्रा के दौरान इंतजार और खाने-पीने के लिए संपूर्ण व्यवस्था नए रेल भवन में की जाएगी.फूड प्लाजा वेटिंग हॉल आदि होगा.रेलवे स्टेशन के दोनों साइड आपस में कनेक्टेड होंगे.स्टेशन पर ही सीवज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा दी जाएगी.पूरी बिल्डिंग में 35 लिफ्ट लगाई जाएगी.यात्री भार को देखते हुए प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
ये भी पढ़ें