CPIM should be strong to protect Bengal Population interests says Mohammed Salim
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के हितों की रक्षा के लिए पार्टी को मजबूत बनाना होगा और साथ ही राज्य में वामपंथी ताकतों की अधिक एकता सुनिश्चित करनी होगी.
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि पार्टी राज्य में सार्वजनिक आवास, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे मुद्दों पर वैकल्पिक समाधान लेकर आएगी. उन्होंने दानकुनी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘बंगाल के भविष्य की सुरक्षा के लिए माकपा को मजबूत बनाना होगा और वामपंथी ताकतों की अधिक एकता सुनिश्चित करनी होगी.’ दानकुनी में पार्टी का चार दिवसीय राज्य सम्मेलन चल रहा है.
पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य सलीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) विरोधी सभी ताकतों को एकजुट होकर इनसे मुकाबला करना होगा. सलीम ने आरोप लगाया कि टीएमसी और भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘माकपा ऐसे प्रयासों का मुकाबला करने के लिए सड़कों पर उतरेगी.’
पार्टी के राज्य सम्मेलन में पिछले तीन दिनों में हुई चर्चाओं का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की राजनीति में वर्तमान चुनौतियों, जन समस्याओं, नौकरियों और शिक्षा पर विचार-विमर्श किया गया. सलीम ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और जनांदोलनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पार्टी को नए सदस्यों की जरूरत है.
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में मनचलों से बचने की कोशिश करते समय हुई दुर्घटना में एक महिला की मौत पर दुख जताते हुए सलीम ने कहा कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था की विफलता का उदाहरण है. उन्होंने कहा, ‘यह घटना राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की कमी को दर्शाती है.’ सलीम ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार-हत्या की घटना के बाद डॉक्टर एकजुट हो गए थे. माकपा ने कहा, ‘राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ध्वस्त हो गई है और आर जी कर की घटना ने यह दिखा दिया है.’
माकपा के राज्य सचिव ने दावा किया कि सरकारी अस्पतालों और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में जाने वाले लोगों की संख्या का विश्लेषण बंगाल में राज्य द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की विफलता को दिखाएगा. माकपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सम्मेलन के समापन दिवस मंगलवार को दानकुनी में एक जनसभा आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
कुआं ही नहीं, संभल मस्जिद भी सरकारी जमीन पर है… योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को क्या-क्या बताया?