Fashion

UP Board Exam 2025 News Students of class 10th and 12th arrived to take exam ann


UP Board Exam 2025: आज सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. सोमवार सुबह छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रो पर पहुंचे. सुबह की पाली की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया और परीक्षा शुरू हुई. माना जाता है कि छात्र छात्राओं के लिए 10वीं व 12वीं की परीक्षा सफलता की पहली सीढ़ी होती है और यही वजह है कि बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र छात्राएं पूरी साल लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई करते है. यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत करते है ताकि परीक्षा के परिणाम में अच्छे अंक हासिल कर अपने सुनहरे भविष्य की नीम रख सके. 

आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर सुबह की पाली की परीक्षा शुरू हो गई. यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए आगरा मे166 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 57 केंद्र संवेदनशील और 21 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में 1.23 लाख परीक्षार्थी आगरा से शामिल हो रहे हैं. सुबह से ही छात्रों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया था, चेकिंग के छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रों को बैग ले जाने की अनुमति नही थी. यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 187 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए है जो परीक्षा की निगरानी करेंगे. 

परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए बनाई गई फ्लाइंग स्क्वायड
इसके साथ ही 5 फ्लाइंग स्क्वायड बनाई गई है जो सुबह से ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रही है और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र के आस पास की फोटो स्टेट की दुकान बंद रखने के निर्देश है. परीक्षा केंद्रों पर दो महिला पुलिसकर्मी और दो पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है. यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है और कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा चल रही है. छात्रों ने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है सुबह से ही अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए. चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया.

ये भी पढ़ें: ‘मैं और मेरा परिवार तैयार..’, धर्मात्मा निषाद सुसाइड केस में आरोप लगने पर बोले संजय निषाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *