News

S Jaishankar attacks on Bangladesh Muhammad Yunus decide on India Bangladesh Relations | जयशंकर ने यूनुस सरकार को सुनाई खरी-खरी, बोले


India-Bangladesh Relations: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि बांग्लादेश को फैसला करना होगा कि वह भारत के साथ किस तरह का रिश्ता रखना चाहते हैं. ये नहीं हो सकता कि एक तरफ आप अच्छे रिश्तों की बात करें और अगले दिन हमें हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहरा दें. उन्होंने कहा कि वहां की अंतरिम सरकार से कोई भी खड़ा होता है कुछ भी गलत हो तो उसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा देता है, ये नहीं चलेगा. 

विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार (23 फरवरी, 2025) को दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिटरेचर फेस्टिवल में ये बातें कही हैं. जयशंकर ने कहा, ‘आप ये नहीं कर सकते कि एक तरफ कहें कि अब मैं आपके साथ संबंध अच्छे करना चाहता हूं और दूसरी तरफ अगली सुबह हर चीज लिए आपको दोषी ठहराऊंगा. इसके लिए उन्हें एक फैसला लेना होगा कि वह क्या चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट्स देखें तो पता चलेगा कि उनमें से कुछ चीजें बहुत हास्यस्पद हैं.

डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत बांग्लादेश को अपने इरादे बता चुका है कि वह रिश्तों को ठीक करना चाहता है और द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करना चाहता है, लेकिन बॉर्डर पर तरह-तरह की चीजें देखने के लिए मिल रही हैं, वो दोस्ताना माहौल नहीं बना रही हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:-
Tejas: फाइटर जेट ‘तेजस’ में देरी पर एक्शन में आई डिफेंस मिनिस्ट्री, एयरफोर्स चीफ के भड़कने के बाद उठा लिया बड़ा कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *