Fashion

Patna Road Accident Collision Between Truck and Tempo in Masaurhi 7 People Died ANN


Patna Accident News: पटना में रविवार (23 फरवरी) की रात एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बालू लदे ट्रक ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गईं. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के धनीचक मोड़ के पास की है. हादसे के बाद ट्रक के नीचे टेंपो दब गया. अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं. एक-दो और लोग दबे हैं. ऐसे में शव मिला तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटना रात के 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. 

हादसे में मरने वालों की लिस्ट

  • टेंपो ड्राइवर सुशील राम, उम्र 30 वर्ष, हासांडीह, पिता- शत्रुघ्न राम 
  • रमेश बिंद, उम्र 40 वर्ष, डोरीपर, पिता- शिवनाथ बिंद
  • विनय बिंद, उम्र 40 वर्ष, डोरीपर, पिता- संतोषी बिंद
  • मतेंद्र बिंद, उम्र 30 वर्ष, डोरीपर, पिता- भुलेटन बिंद
  • उमेश बिंद, उम्र 40 वर्ष, डोरीपर, पिता- सोमर बिंद
  • उमेश बिंद, उम्र 30 वर्ष, बेगम चक, पिता- मछरू बिंद 
  • सूरज ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, बेगमचक, पिता- अर्जुन ठाकुर

इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए. पुलिस को सूचना दी गई. राहत-बचाव का कार्य शुरू हुआ. मृतकों के परिजन भी पहुंच गए. चीख-पुकार मच गई. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर मुख्यमंत्री और पटना के जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग करने लगे. 

घटना को लेकर मसौढ़ी के एसडीओ नव वैभव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. देर रात हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मसौढ़ी के थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गड्ढे से वाहन और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

काम करने के बाद घर लौट रहे थे मजदूर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो में जो लोग सवार थे वे सभी मजदूर थे. ये लोग काम खत्म करने के बाद घर लौट रहे थे. पटना से मजदूरी करने के बाद तारेगना स्टेशन पर उतरे थे. यहां से ऑटो से ये लोग घर लौट रहे थे. इस बीच पितवांस की ओर से जा रहे बालू लदे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया.

यह भी पढ़ें- PM Modi Bhagalpur Bihar Visit: आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसानों के खाते में भेजे जाएंगे रुपये, जानिए पूरा शेड्यूल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *