Railway Minister Ashwini Vaishnav suddenly visited New Delhi Railway Station watch pilgrims going to Mahakumbh ann
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (23 फरवरी, 2025) को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर दौरा किया. रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
रेल मंत्री ने होल्डिंग एरिया में नए बने टिकट काउंटर और यात्रियों को दी जा रही सूचना पद्धति को देखा. रेल मंत्री ने अनारक्षित ट्रेनों तक पहुंचने का मार्ग और लग रही लाइन का मुआयना भी किया.
ट्रेन में बैठकर यात्रियों से की बात
रेल मंत्री ने अधिकारियों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर बात की. इसके अलावा रेल मंत्री ने लोगों से बात कर सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया. रेल मंत्री ने कुलियों से भी मुलाक़ात की. कुलियों को अच्छी तरह से काम करने के लिए धन्यवाद दिया. रेल मंत्री स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन के अंदर गए और यात्रियों के बीच में बैठकर उनसे बात की. रेलवे को लेकर मंत्री ने यात्रियों से फीडबैक लिया.
#WATCH | Minister of Railways Ashwini Vaishnaw visits New Delhi Railway Station to inspect crowd management. https://t.co/lhC9pbe6Is pic.twitter.com/7bRZxFXRnK
— ANI (@ANI) February 23, 2025
रेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर रेल, पूर्वोत्तर रेल और उत्तर मध्य रेल के महाप्रबंधकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि हर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या की मॉनिटरिंग की जाए और उसके हिसाब से विशेष गाड़ियां चलाई जाएं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम औसत से अधिक यात्री प्रयागराज जाने के लिए आए. रेलवे ने सप्ताहांत में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नई दिल्ली स्टेशन से प्रयाग के लिए समयबद्ध रूप से 5 अनारक्षित ट्रेनें चलाईं.
टिकट बिक्री और भीड़ की लगातार निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समय-समय पर रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से स्थिति पर नजर रख रहे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार भी रेलवे बोर्ड में ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा नई दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम से नजर रख रहे हैं.
शनिवार की शाम प्रयागराज के लिए टिकट बिक्री सामान्य से अधिक रही. शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक प्रयागराज के लिए 2375 टिकटें बिकीं. मांग को देखते हुए प्रयाग के लिए अनारक्षित ट्रेनें हर घंटे चलाई गईं.