RSS leader Indresh Kumar in delhi Akhil Bharatiya Karyakari Mandal meeting said We will run the Cow Lynching Free India campaign
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में गौ हत्या को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम काऊ लिंचिंग फ्री भारत’ अभियान चलाएंगे. ‘काऊ लिंचिंग फ्री भारत’ को लेकर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा.’
‘यूसीसी से किसी का नुकसान नहीं’
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘यूसीसी उत्तराखंड में लागू हुई है सवाल ये उठता है कि किस मुसलमान का अहित हुआ है. जब मुसलमान का अहित नहीं हुआ है और इस्लाम की बदनामी नहीं हुई है तो जो मुसलमानों को भड़का रहे हैं वे देश को जाति और मजहबोंं में न बांंटे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत की आत्मा वसुधैव कुटुंबकम में बसती है, जहां हर धर्म, हर समुदाय को समान अधिकार प्राप्त हैं. इस्लाम का मूल संदेश शांति और इंसानियत है, लेकिन आज कुछ लोग इसे अपने स्वार्थ के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.
‘वक्फ संपत्तियां कुछ लोगों की जागीर नहीं’
RSS के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को लेकर कहा, ‘सरकार ने वक्फ बोर्ड को जो अधिकार दिए हैं, वे जनता के कल्याण के लिए हैं, न कि कुछ विशेष व्यक्तियों के निजी स्वार्थ के लिए.’ आगे कहा, ‘वक्फ संपत्तियां केवल कुछ लोगों की जागीर नहीं हैं, बल्कि इन्हें मुस्लिम समाज के उत्थान और गरीब मुसलमानों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. वक्फ की भूमि पर चल रहे अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जानी चाहिए.’
इंद्रेश कुमार ने विवादित धार्मिक स्थलों के मामलों को लेकर कहा, ‘काशी-मथुरा के विवाद का हल भी बातचीत और सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाला जा सकता है. बाबर और औरंगजेब के कृत्यों को आज का मुसलमान अपने सिर पर ढोने को तैयार नहीं है. हमें चाहिए कि हम ऐतिहासिक गलतियों को स्वीकार करें और न्याय की राह पर चलें.’
ये भी पढ़े:
‘हिंदुओं के जल, जमीन और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी’, गुवाहाटी में बोले मोहन भागवत