Fashion

हजार, लाख और करोड़ नहीं पूरे 7 अरब 99 करोड़ का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होश



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है. यहां एक डिग्री कालेज के प्राचार्य को &nbsp;बिजली विभाग ने 7 अरब 99 करोड़ का बिजली का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिजली का बिल देखने के बाद प्राचार्य का मानसिक रूप से परेशान हो गए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पीड़ित प्राचार्य ने कहा कि अगर वे ही नहीं बल्कि उनका पूरा खानदान पूरी प्रॉपर्टी बेच भी दे तो भी बिल नहीं चुका सकते है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में सुधार के लिए उन्होंने अधिकारों से लिखित व मौखिक शिकायत की लेकिन अभी तक बिल में सुधार नहीं हुआ.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्री नगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र में एक डिग्री कालेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने शहर के ब्रम्हस्थान स्थित आराजीबाग मुहल्ले में अपनी मां के नाम से जमीन खरीद कर मकान का निर्माण एक साल पहले कराया. निर्माण के दौरान ही उन्होंने बिजली का कनेक्शन मां साधना राय के नाम से अस्थाई कनेक्शन लिया. जब तक अस्थाई कनेक्शन था तब तक बिल सही आ रहा था. लेकिन उसके बाद जब विभाग ने स्थाई कनेक्शन दिया तो पहले महीने बिजली का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अगले महीने सुधार करने का देते हैं आश्वासन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल 6 महीने से बिजली का बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का आया. &nbsp;जिसके बाद डॉ. बिजेंद्र राय ने इसकी मौखिक शिकायत के बाद लिखित शिकायत की लेकिन आज तक बिल में सुधार नहीं किया गया. पीड़ित डॉ. बिजेंद्र राय ने बताया हर बार केवल वह अगले महीने सुधार होने का आश्वासन देते रहे लेकिन आज 6 माह बीत चुका है बिल आज तक सही नहीं हुआ. पीड़ित प्राचार्य का कहना है कि वैसे तो यह विभाग की त्रुटि है लेकिन अगर उन्हें बकाया का भुगतान करना पड़ गया तो वे क्या उनका पूरा खानदान अगर पूरी प्रॉपर्टी भी बेच दे तो भी बिल नहीं भरा जा सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले मुख्य अभियंता नरेश कुमार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं इस मामले में नरेश कुमार मुख्य अभियंता विद्युत निगम ने बताया कि आप लोगों के माध्यम से हमें इसकी जानकारी हुई है. बिल की कॉपी को उनसे मंगवाया गया है. बिल के सुधार के लिए हम लोगों ने सोमवार को बुलाया है. बिल की जांच कराएंगे और बिल को दुरुस्त भी कराएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-70-lakh-devotees-took-snan-sangam-accuse-kumbh-police-misleading-ann-2890775">महाकुंभ में आज भी उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *