Jai Ram Thakur took bath in sangam with wife Prayagraj Maha Kumbh 2025 ANN
Himachal Pradesh News: महाकुंभ के समापन से पहले आखिरी रविवार को संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु सुबह से संगम तट पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ स्नान किया. महाकुंभ स्नान के बाद उन्होंने अद्भुत अनुभव बताया. जयराम ठाकुर ने महाकुंभ की व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
जयराम ठाकुर ने महाकुंभ स्नान का फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. एक्स पर उन्होंने लिखा, “पुण्य नगरी तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मोक्षदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला. तन-मन में असीम ऊर्जा का संचार हुआ है. मां गंगा समस्त देशवासियों का कल्याण कल्याण करें और सभी को सुख, समृद्धि, शांति और आरोग्य प्रदान करें. हर हर गंगे.”
पुण्य नगरी, तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला।
मोक्षदायिनी मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। तन-मन में असीम ऊर्जा का संचार हुआ है।
मां गंगा समस्त देशवासियों का कल्याण कल्याण करें और सभी को… pic.twitter.com/8tZU7TYQ4T
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 23, 2025
सनातन संस्कृति सबसे समृद्धशाली- जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महाकुंभ देश की महान सनातन संस्कृति का परिचायक है. महाकुंभ में करोड़ों लोग पावन डुबकी लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीयों की आस्था का केंद्र है. जयराम ठाकुर के मुताबिक विदेश से भी लोगों ने आकर पावन डुबकी लगायी. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक अनुभव है.
‘महाकुंभ में बेहतरीन इंतजाम करने के लिए बधाई’
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ सरकार को महाकुंभ में बेहतरीन इंतजाम करने के लिए शुभकामनाएं दीं. बता दें कि भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर माने जाने वाले महाकुंभ का आयोजन हर 12 वर्षों में होता है. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के प्रयाप्त इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में अब सेकेंडरी स्कूल-कॉलेज होंगे डिनोटिफाई, शिक्षा मंत्री ने बताया किस आधार पर लिया गया फैसला