Fashion

BJP MP Radha Mohan Singh attacks RJD Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav Over PM Narendra Modi Bihar Visit


Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी से भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के सांसद राधामोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित भागलपुर की यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री सोमवार को भागलपुर आ रहे हैं. यहां वे बिहार को कई सौगात देंगे.   पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने दौरे के क्रम में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

पूर्व मंत्री ने आगे बताया कि पीएम मोदी मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा. 

‘किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की’
सांसद ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे संसदीय क्षेत्र में वह एक बड़ी योजना का उद्घाटन करेंगे और मैं वहां मौजूद रहूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों के लिए काम करती है. प्रधानमंत्री किसान कल्याण के लिए समर्पित हैं और उनके नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं.

BJP नेता ने लालू परिवार पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को इस साल होने वाले चुनाव से जोड़े जाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर सांसद सिंह ने कहा कि लालू परिवार को बिहार को देने की आदत नहीं है, उन्हें सिर्फ लेने की आदत है. इस कारण उन्हें ऐसा लगता है. इसी क्रम में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर उन्होंने कहा कि भारत जीतेगा.

दरअसल, शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, “हर दिन कोई न कोई आएगा। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया है. हर कोई बिहार आ रहा है. इन लोगों को बिहार और यहां के लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है. वे केवल सत्ता में बने रहने के लिए आ रहे हैं. उन्हें किसी और चीज से मतलब नहीं है. क्या वे बिहार को कारखाने देने आ रहे हैं? क्या वे बिहार में पलायन को रोकने आ रहे हैं? वे केवल अपने स्वार्थ के लिए आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बिहार में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह, टीम इंडिया की जीत के लिए कई जगहों पर हवन पूजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *