Parvesh Verma PWD Minister Deputy CM Attack On AAP Over Beautification of Delhi Roads
Parvesh Verma Attack On AAP: दिल्ली के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से पिछली सरकार में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों का ब्यूटीफिकेशन कराया गया.
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने बताया, ”जिन सड़कों का ब्यूटीफिकेशन किया गया है वहां पर पैसा जरूरत से ज्यादा खर्च किया गया है.” उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ शनिवार (22 फरवरी) को विकास कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पाया कि दिल्ली की सड़को का ब्यूटीफिकेशन का कार्य 10 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर कराया गया है.
पिछले 10 सालों में कोई काम ठीक से नहीं हुआ- प्रवेश वर्मा
दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने शनिवार को मूलचंद अंडरपास में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए PWD के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, ”यहां पर बीते 10 वर्षों में कोई कार्य अच्छे स्तर पर नहीं हुआ है. बारिश के दिनों में यहां पर जलभराव एक बड़ी समस्या है जिससे आवागमन बाधित होता है और जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.”
उन्होंने आगे कहा, ”अब इस समस्या का हम स्थाई समाधान करने जा रहे हैं. स्वचालित पंपों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जायेगी जिससे यहां पर बारिश के कारण जलभराव न हो और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे.”
PWD मंत्री ने ब्रिज निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
इसके साथ ही मंत्री ने दिल्ली के बारापूला फेज-3 सराय काले खां से मयूर विहार तक ब्रिज निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली और उन्हें निर्माण कार्य को जल्द पूरे करने के दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार (20 फरवरी) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 6 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इसके बाद से सरकार के मंत्री लगातार एक्शन में दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
महिला समृद्धि योजना को लेकर बनेंगी गाइडलाइंस, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने लिए कई अहम फैसले