News

Railways played big role in Mahakumbh 2025 13667 trains 12 to 15 crore pilgrims took travel ann


Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के आवागमन में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. रेलवे की ओर से जारी किए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 3.6 करोड़ श्रद्धालुओं को कुंभ एरिया में हैंडल किया गया है. महाकुंभ के आयोजन के दौरान 92 फीसदी ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस, सुपर-फास्ट, पैसेंजर और मेमू श्रेणी की रहीं, जबकि इसी दौरान 472 राजधानी और 282 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हुईं.

50 फीसदी ट्रेनें प्रयागराज आयी

इसके अलावा 50 फीसदी ट्रेनें उत्तर प्रदेश से शुरू हो कर प्रयागराज एरिया को आयी. जबकि दिल्ली से 11 फीसदी, बिहार से 10 फीसदी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे अन्य राज्यों से 3-6 फीसदी ट्रेनें आईं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (22 फरवरी 2025) को रेलवे बोर्ड वार रूम में जाकर महाकुंभ के लिए प्रयागराज से चलाई जा रही अलग-अलग ट्रेनों के संबंध में जानकारी भी ली. उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी उपाय करने संबंधी निर्देश दिया.

15 करोड़ तीर्थयात्री ट्रेन से पहुंचे प्रयागराज

आस्था के महासागर प्रयाग तीर्थ के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ के विराट आयोजन में वैसे तो तमाम विभागों और एजेंसियों ने भूमिका निभाई है, लेकिन इसमें रेलवे की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है. महाकुंभ के लिए रेलवे ने देश भर से तीर्थयात्रियों को प्रयागराज तक पहुंचने में मदद की है. एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ महीने के इस आयोजन में 12 से 15 करोड़ तीर्थयात्रियों ने ट्रेन यात्रा का लाभ किसी न किसी रूप में उठाया. इसे ऐसे समझें कि महाकुंभ के लिए जाने वाले करीब एक चौथाई तीर्थयात्रियों ने प्रयागराज या आसपास के प्रमुख शहरों तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की ही मदद ली. 

13,667 ट्रेनें चलाई गई

रेलवे के मुताबिक महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक 13,667 ट्रेनें तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज और उसके अन्य स्टेशनों तक पहुंचीं हैं. इनमें 3,468 विशेष ट्रेनों की शुरुआत कुंभ एरिया से की गई, जबकि 2008 विशेष ट्रेनें कुंभ एरिया में बाहर से आयी. बाकी 8,211 नियमित ट्रेनें थीं. प्रयागराज में प्रयागराज समेत कुल नौ स्टेशन हैं, जहां ट्रेनों का आवागमन हुआ. रेलवे के मुताबिक प्रयागराज स्टेशन पर ही पांच हजार ट्रेनें का लाभ श्रद्धालुओं को मिला है. 

ये भी पढ़ें :  सरकार और किसानों के बीच बनेगी बात? मीटिंग के लिए पहुंचे शिवराज सिंह और पीयूष गोयल, डल्लेवाल भी होंगे शामिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *