UP Women Perform special aarti at Maha Kumbh 2025 for india Victory in india pakistan match
IND vs PAK Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 का 5वां मुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान के साथ ही बाकी देशों के क्रिकेट फैन भी उत्साहित हैं. इसी बीच भारत की क्रिकेट टीम की जीत के लिए महाकुंभ में महिलाओं ने विशेष आरती करते हुए पूजा-अर्चना की.
दुबई में कल 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर इंडिया में भी क्रिकेट फैन काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी एक ही मुकाबला खेला है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बांग्लादेश से खेला जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत था. वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में कीवी टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी. भारत के खिलाफ एक और हार पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देगी.
अगर हालिया फॉर्म में दोनों टीम पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान को पिछले पांच वनडे मैचों में केवल दो जीत मिली हैं. जबकि भारत ने इतने ही मैचों में सिर्फ एक मुकाबला हारा है. इस मैच में भी टीम इंडिया पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है. क्योंकि ऋषभ पंत अभी भी बीमार हैं लेकिन इससे प्लेइंग इलेवन पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है लेकिन कोच आकिब जावेद ने साफ इनकार कर दिया है. हालांकि पाकिस्तानी टीम के इंजर्ड खिलाड़ी फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक खेलते हुए दिखेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
बाबा के भक्तों के लिए जरूरी खबर, महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में हुआ ये अहम बदलाव