News

PM Modi chief guest in Mauritius National Day celebrations prime minister Navin Ramgoolam confirms


PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरीशस दौरे पर जाएंगे. हिंद महासागर के इस आईलैंड में मार्च में राष्ट्रीय दिवस समारोह का आयोजन होना है. पीएम मोदी इसी समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने के लिए मॉरीशस की यात्रा करेंगे.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इस समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा था. पीएम मोदी ने जब इसके लिए हामी भरी तो मॉरीशस के पीएम ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने संसद में बताया कि इस साल मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे.

‘पीएम मोदी की यात्रा दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण’
प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने बताया, ‘मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है. यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक विशेष सम्मान की बात है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमें यह सम्मान दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पेरिस और अमेरिका की यात्राएं की लेकिन इसके बावजूद वे हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है.’

यह भी पढ़ें…

Illegal Immigration: खूब सारी सख्ती, प्रचार भी अपार, फिर भी बाइडन से पीछे रह गए ट्रंप; डिपोर्टेशन के इस आंकड़े ने खोल दी पोल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *