News

TMC Shatrughan Sinha questioned arrangements for Mahakumbh 2025 fires train accidents


Mahakumbh 2025 Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा महाकुंभ की व्यवस्था रेल दुर्घटनाओं के लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने दावा किया कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई, यह अच्छी बात है, ऐसा होना चाहिए, लेकिन ऐसी मौतें नहीं होनी चाहिए.”

‘कभी आग लग रही, कभी रेल दुर्घटनाएं’

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. कभी आग जाती है, कभी रेल दुर्घटनाएं होती है, फिर भी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है.” इससे पहले टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के महाकुंभ को लेकर दिये बयान को लेकर बवाल मचा था. उन्होंने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था, जिसके बाद उन्हें संत समाज सहित कई लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

करीब 58 करोड़ लोग कुंभ में लगा चुके हैं डुबकी

महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार (20 फरवरी 2025) को शाम आठ बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं के गंगा और संगम में स्नान के साथ ही स्नान करने वालों की कुल संख्या 58 करोड़ से ज्यादा हो गई. महाकुंभ मेले के अंतिम चरण के सफल संचालन के लिये प्रदेश सरकार 1200 अतिरिक्त बसें चलाएगी. टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने महाकुंभ में स्नान किया. शत्रुघ्न सिन्हा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर पोस्ट कर बताया.

महाकुंभ पर ममता के बयान से सियासी बवाल

तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की  कुंभ मेला को मृत्यु कुंभ कहने के संबंध में सफाई दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का यह बयान किसी भी तरह से महाकुंभ का अपमान नहीं था. कुणाल घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने इस बयान के माध्यम से यह सवाल उठाया था कि कुंभ मेले में इतनी अधिक मौतें क्यों हुईं और क्यों कई बार भगदड़ जैसी घटनाएं सामने आईं.

ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *