Pakistan issued visas to 154 Indian pilgrims to visit Shri Katas Raj Temple
Shri Katas Raj Temple Darshan: भारत में पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने पाकिस्तान के चकवाल जिले में स्थित प्रसिद्ध श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए 154 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है.
पाकिस्तान उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि तीर्थयात्रा 24 फरवरी से 2 मार्च, 2025 तक चलेगी. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, प्रभारी डी अफेयर साद अहमद वराइच ने तीर्थयात्रियों को संतुष्टिदायक यात्रा की कामना की.
पाकिस्तान उच्चायोग ने क्या कहा?
पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी डी. अफेयर साद अहमद वराइच ने कहा, “पाकिस्तान सरकार अंतर-धार्मिक सद्भाव और आपसी समझ को बढ़ावा देने की नीति के तहत इस तरह की यात्राओं की सुविधा जारी रखेगी. यह यात्रा 1974 के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जा रही है. इस प्रोटोकॉल के तहत हर साल हजारों भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हैं”.
पाकिस्तान उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक चकवाल जिले के पवित्र कटास राज मंदिरों में तीर्थ यात्रा के लिए 154 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किया है.”
विदेश मंत्री जयशंकर की चीनी समकक्ष से मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. जयशंकर ने इस मुलाकात पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा,”मुझे खुशी है कि हम आज जोहान्सबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान मिल सके. इस तरह की बैठकों ने हमारे संबंधों को तब भी बातचीत करने का अवसर प्रदान किया है, जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे.”
भारत-चीन संबंधों में सुधार की उम्मीद
यह बैठक भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच हाल के वर्षों में सीमा विवाद और राजनयिक तनाव रहे हैं. इस चर्चा को आपसी मतभेद कम करने और सहयोग बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. अब देखना होगा कि भारत-चीन वार्ता से कोई सकारात्मक नतीजा निकलता है या नहीं.