Fashion

Deo of muzaffarpur alleged bjp mla ashok singh threat him Tejashwi Yadav attacked CM Nitish Kumar Government


Bihar News: मुजफ्फरपुर के पारू से बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह पर डीईओ को धमकाने का आरोप लगा है. मुजफ्फरपुर के डीईओ अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन देकर पारू विधायक से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है. 

तेजस्वी यादव गुरुवार (20 फरवरी) को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बेसुध मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों की सरपरस्ती में बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी का प्रत्यक्ष प्रमाण देखिए. गुंडई प्रवृत्ति के एनडीए विधायक जिला शिक्षा अधिकारी को बैक डेट से अवैध और भ्रष्ट काम करने के लिए दबाव डाल रहे हैं तथा अवैध कार्य नहीं करने पर उनका अपहरण करने की भी धमकी दे रहे हैं, लेकिन थके हुए मुख्यमंत्री को गवर्नेंस से कोई लेना-देना नहीं है.”

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, “जब राज्य में डीके टैक्स का बोलबाला और अचेत मुख्यमंत्री के हाथ में प्रदेश की कमान हो तब ऐसा होना स्वाभाविक है. भ्रष्ट अधिकारी और सत्ताधारी नेता बस धन उगाही में व्यस्त और मस्त है. बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्रियों, जदयू पार्टी और सीएमओ के कर्तव्यपरायण अधिकारियों के अनुसार यह कुकृत्य राम राज्य की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में आता है.”

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर के डीईओ अजय कुमार सिंह का कहना है कि 19 फरवरी को विधायक अशोक कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके दामुचक रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे. इस दौरान वे उन पर नियम के विरुद्ध काम करने का दवाब बनाने लगे. उन्होंने मना किया तो गाली-गलौज करने लगे.

विधायक ने कहा कि उनके 8-10 लोगों ने बिना कार्यदेश के ही स्कूलों की मरम्मत का निर्माण कार्य कराया है. उन्हें कार्यादेश निर्गत करने के साथ शीघ्र भुगतान करवा दें. डीईओ ने इसे अवैध बताते हुए ऐसा करने से मना किया तो विधायक बिफर गए और गाली-गलौज करने लगे. जाते-जाते धमकी देकर गए हैं कि देखते हैं तुम कैसे नहीं काम करते हो. इस पूरे मामले में डीईओ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्थानांतरण की भी मांग की है.

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जीते, अब…’, शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, CM नीतीश को लेकर क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *