News

Madhya Pradesh Election 2023 Congress Kamal Nath Blames BJP Leaders For Oppression Of Tribals Dalits | MP Election 2023: ‘BJP मध्य प्रदेश की छवि धूमिल करने की अपराधी’, कमलनाथ ने कहा


Madhya Pradesh Election 2023: देश में इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें से एक राज्य मध्य प्रदेश भी है जहां करीब चार महीने बाद चुनाव होना है. राज्य में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है.

कमलनाथ ने अपने अधिकारिक हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने सीधी में हुई आदिवासी शख्स पर पेशाब करने की घटना से लेकर नौकरी घोटाले तक की बात करते हुए मौजूदा सरकार को राज्य की ईमानदार छवि धूमिल करने का अपराधी करार दिया.

विधायक के बेटे पर लगाया आदिवासी युवक को गोली मारने का आरोप
पूर्व सीएम ने एक ट्वीट में कहा कि सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि अब सिंगरौली में एक आदिवासी युवक को गोली मार दी गई है. उन्होंने खुले तौर पर इसका आरोप बीजेपी विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य पर लगाया है. कमलनाथ ने कहा, ”युवक गंभीर रूप से घायल है. मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए पूछा, ”मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या बीजेपी नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें. आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं.” कमलनाथ ने कहा कि राजपोषित अपराध मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं.

‘युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है’
एक ट्वीट में कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि जिस समय मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार से विमुक्ति का समय आ रहा है उस समय अपनी अंतिम तिमाही में बीजेपी सरकार तथाकथित नियुक्ति की बात कर रही है. उन्होंने कहा, ”इन अस्थायी नियुक्ति-पत्रों का भी वैसे ही कोई भविष्य नहीं है जैसे इस भाजपा सरकार का.”

उन्होंने कहा, ”आखिरी समय में मजमा लगाने से कुछ नहीं होगा. जिनका खुद का रोजगार छीनने पक्का है वो क्या किसी और को रोजगार की गारंटी देंगे. हाथ हिला-हिलाकर दिखावटी अभिवादन और झूठी मुस्कान से अब कुछ नहीं होने वाला. युवाओं को धोखा देना भविष्य को धोखा देना है.” पूर्व सीएम ने कहा, ‘बीजेपी ने मध्य प्रदेश को नौकरी घोटालों की कुख्यात प्रयोगशाला बना दिया है. बीजेपी मध्य प्रदेश की ईमानदार छवि धूमिल करने की अपराधी है.”

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता का दावा- नूंह हिंसा राजस्थान चुनाव को प्रभावित करने की चाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *