Fashion

Rajasthan Assembly Budget Session 2025 Speaker Vasudev Devnani warn MLAs ANN | आईपैड तोड़ने पर भड़के स्पीकर वासुदेव देवनानी, विधायकों से कहा


Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा को पेपर लैस बनाने के लिए विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाए गए हैं. आईपैड के साथ बर्ताव पर विधायकों को स्पीकर वासुदेव देवनानी ने खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को पेपर लैस करने की कवायद पर सोलह सत्रह करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. विधायक आईपैड का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. गुरुवार को जीरो आवर के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई.

भोजन के बाद सदन में पहुंचे स्पीकर वासुदेव देवनानी काफी नाराज आए. उन्होंने कहा कि कुछ विधायक आईपैड का इस्तेमाल ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं. चार विधायकों के आईपैड को रिपेयर करवाना पड़ा. उन्होंने कहा, “कोई आईपैड को स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर रहा है, इस पर दबाव देते हैं. कई विधायक आईपैड को निकालकर अपने मोबाइल फोन चार्ज करने लगते हैं. कई विधायक तो जाते समय आईपैड को लॉक तक कर जाते हैं.”

विधायकों पर भड़के स्पीकर वासुदेव देवनानी 

स्पीकर ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि आप इसका इस्तेमाल घरेलू सामान की तरह करें. गौरतलब है कि चार विधायकों के आईपैड टूटे पाए गए. टूटे हुए आईपैड को रिपेयर करवा दिया गया है. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा, “चारों विधायकों की लिस्ट है. मैं नामों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता.”

आईपैड के सही इस्तेमाल करने की दी सलाह

उन्होंने विधायकों को तीन बातों पर अमल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “दबाव देने वाले स्टैंड्स की तरह आईपैड का इस्तेमाल नहीं होगा. आईपैड से मोबाइल कनेक्ट नहीं किया जाएगा.” तीसरी सलाह विधायकों को आईपैड लॉक नहीं करने की दी गई. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि दो सौ विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाने में बहुत पैसा खर्च हुआ है. इसलिए सभी विधायक आगे से ध्यान रखेंगे. आईपैड के साथ शुरू हुए पहले सत्र में कुछ विधायकों का बर्ताव विधानसभा अध्यक्ष को रास नहीं आया. 

(मनीष शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-रेखा गुप्ता के सिर सजा दिल्ली का ताज, क्या बोले राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *