Rekha Gupta Reaction on Delhi CM Oath Taking Ceremony Arvind Kejriwal AAP Alka Lamba
Rekha Gupta Reaction on Delhi CM Post: शालीमार से बीजेपी विधायक रेखा शर्मा दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इस बात की खुशी जाहिर करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने एक साधारण परिवार की बेटी पर भरोसा जताया और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. दिल्ली देश की राजधानी है और उसकी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है. निश्चित रूप से मैं अपनी पूरी क्षमताओं, ताकत और ईमानदारी के साथ इन जिम्मेदारियों को निभाऊंगी.”
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “मेरे दिल्ली के लिए दो प्राथमिकताएं हैं. पहली प्राथमिकता यह है कि हमने अपनी सरकार की ओर से जनता को जो वादे किए हैं, उन सभी वादों को पूरा करेंगे. दूसरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए जो विजन दिया है, उसे साकार करने में हमारे सभी 48 विधायक ‘टीम मोदी’ बन कर काम करेंगे. निश्चित समय में एक एक कमिटमेंट को पूरा किया जाएगा.”
‘बड़े नेताओं की कहानियां सुनती थी…’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी भी सीएम पद की इच्छा रखी थी? जवाब में रेखा गुप्ता ने बताया, “जीवन में कभी नहीं सोचा था कि कभी मुख्यमंत्री बनूंगी. बचपन में बड़े नेताओं की कहानी सुनती थी, वह कहते थे कि साधारण पृष्ठभूमि से आज शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे हैं, तब मालूम नहीं था कि कैसा लगता है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी पा कर मैं समझ पा रही हूं कि बीजेपी में नरेंद्र मोदी हैं तो मुमकिन है.”
पूर्व आप सरकार पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “जो सरकार पिछले 12 साल से दिल्ली में राज कर रही थी और उनके ऊपर जितने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे हैं, उन्हें जनता को एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा.”
अरविंद केजरीवाल को दिया धन्यवाद
रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम चुने जाने पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बधाई दी थी. इस पर रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल का आभार जताया और कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देती हूं, उनकी शुभकामनाओं के लिए. वो सब दिल्ली के हित में काम करें, तो बहुत अच्छा होगा.” वहीं, अलका लांबा से अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में जिक्र करते हुए रेखा गुप्ता ने बताया कि वह और अलका लांबा दिल्ली विश्ववविद्यालय छात्र संघ में साथ थे. अलका लांबा अध्यक्ष थीं और रेखा गुप्ता महासचिव. साथ ही उन्होंने लांबा को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में शपथ समारोह से पहले संभावित मंत्रियों की लिस्ट, प्रवेश वर्मा का नाम है या नहीं?