Fashion

Chittorgarh Attempt to rape minor girl people of Hindu organization came on road ann


Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया थाना क्षेत्र में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश में एक विशेष समुदाय के आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया. पहले तो लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. थाने के बाहर भी देर रात तक हंगामा हुआ.

इस दौरान एडिशन एसपी सरिता सिंह मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. वहीं, पीड़ित पक्ष के समाज के लोगों ने चंदेरिया बाजार बंद रखने का आव्हान किया है.

परिजनों ने इधर-उधर उसे ढूंढना किया शुरू
जानकारी के अनुसार चंदेरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की ढाई साल की बच्ची रात के करीब अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसके माता-पिता भी बाहर ही बैठे हुए थे. कुछ देर बाद बच्ची जब नजर नहीं आई तो परिजनों ने इधर-उधर उसे ढूंढना शुरू किया.

लोगों ने आरोपी के घर घुसकर पीटना कर दिया शुरू 
अचानक उनकी नजर पड़ोसी के घर पर पड़ी. जहां बच्ची उल्टी लेटी हुई थी और पड़ोसी उसके साथ गलत हरकत करने ही वाला था. रेप की कोशिश को देखते हुए परिवार जनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने तुरंत आरोपी के घर घुसकर उसे पीटना शुरू कर दिया. फिर उसे चंदेरिया थाना लेकर आए. थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने खूब हंगामा किया. 

पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज 
सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सरिता सिंह, डिप्टी शिवप्रकाश टेलर, थाना अधिकारी सुनीता गुर्जर सहित भारी संख्या में पुलिस बल थाने के बाहर पहुंचा. थाने के बाहर पीड़ित पक्ष की ओर से समाज जन, हिंदू संगठन के लोग एकत्रित हुए. हिंदू संगठन के मुकेश नाहटा ने इस पर सख्त कार्रवाई करने की बात रखी. इस दौरान एडिशनल एसपी सरिता सिंह और डिप्टी शिव प्रकाश टेलर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. देर रात को बालिका का मेडिकल भी करवाया गया.

डिप्टी शिवप्रकाश टेलर ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हम गंभीरता बरतेंगे और ऐसी सजा देंगे की कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने का सोचे भी नहीं. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इधर, बुधवार सुबह समाज जनों ने चंदेरिया बाजार बंद रखने का आह्वान किया.

मनीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के जालोर में दलित दूल्हे की घोड़ी छीनकर भाग गए दबंग, शादी में मच गई अफरा-तफरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *