News

Sukant Majumdar attacks 0n Mamata Mrityu Kumbh Remark wrote letter to governor to Removal of this statement from assembly


Mamata Banerjee Controversial Remark: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्युकुंभ’ टिप्पणी को असंवेदनशील और अपमानजनक बताते हुए बुधवार (19 फऱवरी, 2025) को राज्यपाल डॉ.सी.वी. आनंद बोस को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने विधानसभा रिकॉर्ड से इस बयान को हटाने और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.

सुकांत मजूमदार का विरोध
पत्र में सुकांत मजूमदार ने लिखा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ‘मृत्युकुंभ’ वाला बयान न केवल बेहद असंवेदनशील है, बल्कि लाखों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.” उन्होंने इसे संवैधानिक मूल्यों और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ बताया और राज्यपाल से इस पर कार्रवाई करने की अपील की.

कुंभ मेले को बताया हिंदू आस्था का केंद्र
उन्होंने कहा कि “कुंभ मेला हिंदू परंपरा का सबसे पवित्र आयोजन है, जो भक्ति और आध्यात्मिकता का प्रतीक है.” मुख्यमंत्री के बयान को समाज में विभाजन पैदा करने वाला बताते हुए उन्होंने कहा कि “नेताओं को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और ऐसी टिप्पणियों से बचना चाहिए.”

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
दरअशल,  ममता बनर्जी ने मंगलवार, 18 फरवरी 2025 को पश्चिम बंगाल विधानसभा में महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन को लेकर केंद्र और यूपी सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, “महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है. मैं गंगा मैया का सम्मान करती हूं, लेकिन वहां अमीरों के लिए एक लाख रुपये के टेंट हैं, जबकि गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.”

भाजपा का विरोध प्रदर्शन
ममता बनर्जी की टिप्पणी के बाद, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बयान को हिंदू आस्था का अपमान बताया और मुख्यमंत्री से माफी की मांग की. वहीं, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा, “ममता बनर्जी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया है. ये बयान मुस्लिम तुष्टीकरण के लिये दिया गया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग लगातार सनातन धर्म को अपमानित कर रहे है. हिन्दू  धर्म  को लेकर ये लोग लगातार विवादित बयान देते हैं. ये लाखों-करोडों हिन्दू धर्म का अपमान है”.

यह भी पढ़ें-Election Commissioner Vivek Joshi: 16 साल हरियाणा और 18 साल केंद्र में सेवा, जानें कौन हैं नए निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *