News

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया CM बनाए जाने पर फैमिली का पहला रिएक्शन, सास ने आशीर्वाद देकर क्या कहा?


Rekha Gupta Delhi CM: भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. रेखा गुप्ता के सीएम बनाए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. इस ऐलान के बाद उनके परिवार का पहला रिएक्शन सामने आया है.

रेखा गुप्ता की सास मीरा गुप्ता ने कहा, ‘उन्हें बहुत आशीर्वाद है और तरक्की करे, समाज में अपना नाम करे. उम्मीद है कि वह (रेखा गुप्ता) इसी तरह समाज कल्याण के काम जारी रखेंगी.’

 

बता दें कि बुधवार की शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ ऑब्जर्वर थे. इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाता था. सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा था, जोकि अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद रेस में सबसे आगे चल रहे थे. इसके बाद रेस में चल रहे कई नामों ने रेखा गुप्ता के नाम का अनुमोदन भी किया. 

रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गई हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 और 2020 में भी विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी से हार गई थीं. इस बार उन्होंने करीब 30 हजार वोटों से बंदना कुमारी को चुनाव में हराया है.

8 फरवरी को आए थे नतीजे

बीते 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हुए थे, जिनमें बीजेपी ने बहुमत हासिल किया था. बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की थी. पार्टी की ओर से पहले से ही कहा जा रहा था कि किसी विधायक को ही दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा और बुधवार की शाम को रेखा गुप्ता का ऐलान कर दिया गया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *