Fashion

Vishwa Hindu Mahasangh leader compared Akhilesh Yadav to a pig and vulture in basti visit ann


Basti News: विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति आज बस्ती पहुंचे, जहां वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पूरे शहर के बुलडोजर पर सवार होकर एक जुलूस निकाला और संगठन का शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने एबीपी न्यूज बात करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ आयोजन पर उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो श्रद्धालु महाकुंभ आ रहे है वे उसकी पवित्रता का बखान कर रहे है, क्योंकि उनकी दृष्टि सकारात्मक है. मगर अखिलेश यादव की दृष्टि गिद्ध और सुअर की तरह है जिनके दिमाग में हमेशा गंदगी ही भरी रहती है. अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा भारत को योगी आदित्यनाथ ही हिंदुराष्ट्र बना सकते है और वे बना कर ही रहेंगे. देश के हर नागरिक को सनातनी कहते हुए कहा मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही थे वे चाहे तो इसकी तस्दीक भी कर सकते है.

विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के संयोजन में संत शिरोमणि गुरू रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में शिविर कार्यालय सुलक्ष्मी टावर अस्पताल चौराहा से अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा का सबसे आकर्षक का केंद्र बुलडोजर रहा जिस पर सवार होकर संगठन के नेता लोगो को अपनी ताकत का अहसास कराया. अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मंदिर पर समरसता भोज का भी आयोजन हुआ, इससे पहले सभा के दौरान वक्ताओं ने हिन्दू समाज की रक्षा, संकट में सहयोग और एकजुटता पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला.

‘हिंदुओं को एकजुट कर शक्तिशाली बनाना उद्देश्य’
मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य अलग-अलग धड़ों में बटे हिन्दू समाज को एकजुट कर उन्हें और शक्तिशाली बनाना है. विशिष्ट अतीत बाईसा करिश्मा हाड़ा ब्रांड एंबेसडर परिवहन विभाग, प्रवीण दुबे प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा , प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा मनोज प्रजापति के साथ ही पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, अरविन्द पाल, उमाशंकर पटवा, चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ के साथ ही अनेक वक्ताओं ने विस्तार से कार्यक्रम की उपादेयता पर प्रकाश डाला.

महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि हिन्दू समाज की एकजुटता के लिये प्रायः अनेक रचनात्मक आयोजन किये जाते हैं. इसके साथ ही हिन्दू हितों की रक्षा के लिये अनवरत संघर्ष जारी है. इस अवसर पर महासंघ द्वारा योगदान के लिये विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह भेटकर उन्हें सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने समाज को जो संदेश दिया उस पर चलने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बजट सत्र: UCC में Live-in के प्रावधानों के खिलाफ कांग्रेस विधानसभा का करेगी घेराव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *