News

HAL head DK Sunil Give Reply after Air Force Chief AP Singh over delayed in tejas Fighter Jet delivery  


HAL Reply Over Tejas Delivery: स्वदेशी लड़ाकू विमान नहीं मिलने से भारतीय वायुसेना चिंतित है. बीते कुछ दिनों पहले तेजस लड़ाकू विमान की डिलीवरी में देरी को लेकर वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने एचएएल यानी कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को फटकार लगा दी थी. वायुसेना के एपी सिंह के कड़े रुख के बाद अब हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का भी जवाब सामने आ गया है. HAL ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि तू-तू मैं-मैं से कुछ नहीं होगा. 

HAL प्रमुख डीके सुनील ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को कहा कि सरकारी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ध्यान दिए हुए हैं कि LCA MK 1A जल्द से जल्द वायुसेना तक पहुंच जाए. उन्होंने कहा कि वह इस आलोचना का जवाब देने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते. डीके सुनील ने कहा कि स्वदेशी कार्यक्रम पहले ही कई कारणों से पीछे चल रहा है. अमेरिकी फर्म जीई एयरोस्पेस से भी इंजन आने में देरी हुई है.

‘तकनीकी खामियों के कारण हुई देरी’

डीके सुनील ने बेंगलुरु में बताया था कि अमेरिका की ओर से मार्च में पहला F-404 इंजन मिलना शुरू हो जाएगा और इस साल टोटल एक दर्जन एविएशन इंजन भारत के पास होंगे. ऐसे में वायु सेना को LCA MK 1A की सप्लाई जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी. लड़ाकू विमान में देरी तकनीकी खामियों की वजह से हुई है, जिसे अब दूर कर लिया गया है. 

‘जल्द होगी आपूर्ति’

डीके सुनील ने कहा था कि वह वायु सेना की प्रमुख चिंताओं को समझते हैं. एयरफोर्स में स्क्वाड्रन  लीडर की ताकत कम हो रही है. इसको लेकर अधिकारियों की विभिन्न स्तरों पर बैठकें जारी है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जल्द ही इंडियन एयरफोर्स को विमान की आपूर्ति करेगा.

एपी सिंह ने क्या कहा था?

वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने कहा था कि HAL प्रमुख डीके सुनील और उनकी कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों ने उन्हें 11 तेजस MK1A का वादा किया था, लेकिन एक भी फाइटर जेट अब तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. एपी सिंह ने यह भी कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि HAL अभी मिशन मोड में है.

यह भी पढ़ें- विवेक जोशी बने निर्वाचन आयुक्त, हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कर चुके हैं काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *