Fashion

मायावती को लेकर दिए बयान पर विवाद के बाद उदित राज ने दी सफाई, किया ये दावा



<p>&nbsp;<br />सबसे पहले मैं स्पष्ट करना चाहूँगा कि मेरे बयान का कांग्रेस से न जोड़ा जाए । 16 फ़रवरी को लखनऊ के सहकारिता भवन में प्रथम दलित, ओबीसी, माइनॉरिटीज़ और आदिवासी परिसंघ का सम्मेलन हुवा और जिसकी अध्यक्षता जस्टिस सभाजीत यादव ने की । मैं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित था । सम्मेलन के बाद कल प्रेस वार्ता किया जिसके कारण गला घोटने की बात का विवाद पैदा हुवा । जस्टिस सभाजीत यादव भी वार्ता में थे ।&nbsp;<br />मायावती जी ने 4 दशक से झूठ, दुष्प्रचार और कांग्रेस को दलित विरोधी बताकर लोगों को भ्रमित किया। डॉ अंबेडकर को ढाल बनाकर कांग्रेस का गला काटा और सत्ता का सुख लूटा। करोड़ों बहुजन कार्यकर्ता भूखे, प्यासे &nbsp;होकर आंदोलन को सृजित किए । इनके चंदे , परिश्रम और बलिदान का गला घोटा । बीएसपी ने कभी RSS के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला ।आज भी कुछ न कुछ कारण और बहाना बनाकर कांग्रेस को ही निशाना बनाती रहती हैं ताकि दलित जुड़े न । पूरे बहुजन आंदोलन का गला काटने वाले को घर बैठाने का समय आ गया ।कांग्रेस की उदारता रही कि 4 दशक से अंबेडकर और दलित विरोधी आरोप पर आरोप बीएसपी लगाती रही और ख़ुद खत्म होती रही और बचाव भी नहीं किया गया । सम्मेलन और प्रेस वार्ता दलित , ओबीसी , माइनॉरिटीज और आदिवासी परिसंघ की ओर से आयोजित किया गया । बीजेपी के सह पर फिर से कांग्रेस के ऊपर हमला बोलकर दिखा दिया कि बीएसपी बीजेपी की बी टीम है । कृपया कांग्रेस को इस विवाद में न घसीटे ।हम बहुजन आंदोलन बचाने के लिए कटिबद्ध हैं चाहे जो कुर्बानी देना पड़े ।<br />उदित राज ऐसा व्यक्ति है जो किसी से कभी न झूठ बोला और न कोई बेईमानी किया । सिद्धांत से कभी समझौता नहीं किया और न करूँगा ।</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *