Delhi police action against illegal liquor business 31 Smugglers arrested ANN
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 10 फरवरी से 16 फरवरी के बीच की गई कार्रवाई में 31 लोग पकड़े गये. आरोपियों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान 5043 क्वार्टर अवैध शराब, 82 बीयर की बोतलें, 57 व्हिस्की की बोतलें, 5 हुक्के और शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही 2 स्कूटी को भी जब्त किया गया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में विजय नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई
अलग-अलग इलाकों से पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने महिलाओं समेत 31 लोगों को धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
मंगोलपुरी थाना: मंगलोपुरी पुलिस की टीम ने एक्साइज एक्ट के 4 मामलों में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रवि, सीमा, सुनील और कविता के रूप में हुई है.
रणहौला थाना: रणहौला पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत चार मामले दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मुकेश, मीना, अशोक और गीता के रूप में हुई है.
मुंडका थाना: मुंडका पुलिस ने 5 मामले दर्ज कर 5 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुरज, संगीता, सतीश, रेखा और कमल के रूप में हुई है.
निहाल विहार थाना: निहाल विहार की पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज कर 5 तस्करों को धर दबोचा. आरोपियों की पहचान हेमंत, पूजा, अनिल, ज्योति, रोहित के रूप में हुई है.
राज पार्क थाना: बाहरी जिले के राज पार्क थाने की टीम ने एक्साइज एक्ट में 2 मामले दर्ज कर 2 तस्करों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान नरेश और पायल के तौर पर हुई है.
सुल्तानपुरी थाना: सुल्तानपुरी पुलिस ने एक्साइज एक्ट के 1 मामले में अमित नामक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
नांगलोई थाना: नांगलोई पुलिस ने एक्साइज एक्ट के 3 मामले दर्ज कर 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, सविता और मोहन के रूप में हुई है.
पश्चिम विहार वेस्ट थाना: पश्चिम विहार वेस्ट थाने की टीम ने एक्साइज एक्ट के 2 मामले दर्ज कर दो आरोपियों को धर दबोचा. दोनों की पहचान शिवम और भावना के रूप में हुई है.
स्पेशल टास्क फोर्स: स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक्साइज का 1 मामला दर्ज कर मनोज नामक तस्कर को धर दबोचा.
पश्चिम विहार ईस्ट थाना: पश्चिम विहार ईस्ट थाने की टीम ने एक्साइज एक्ट के 3 मामले दर्ज कर 3 तस्करों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान विकास, सुजाता, आरती के रूप में हुई.
पुलिस का आगे भी जारी रहेगा अभियान
डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि बाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब कारोबार को खत्म करने के लिए कार्रवाई की गई थी. गश्ती दलों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की और शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में CM बनाकर दूरगामी मैसेज देना चाहती है BJP, इन चौंकाने वालों नामों की हो रही चर्चा