Telangana Govt permitted all Muslim employees to leave their offices at 4 pm during Ramzan
Telangana Government Gift For Muslim Employees: तेलंगाना सरकार ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को 2 मार्च से 31 मार्च तक रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए शाम 4 बजे अपना ऑफिस छोड़ने की अनुमति दी है. मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक आदेश जारी कर मुस्लिम कर्मचारियों को पवित्र महीने के दौरान एक घंटा पहले ऑफिस छोड़ने की इजाजत दी है.
सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘सरकार राज्य में कार्यरत सभी मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों/शिक्षकों/अनुबंध/आउट-सोर्सिंग/बोर्डों/निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान, 2 से 31 मार्च तक जरूरी प्रार्थना करने के लिए शाम 4 बजे अपने कार्यालयों/स्कूलों से बाहर निकलने की अनुमति देती है, सिवाय इसके कि जब उपरोक्त अवधि के दौरान सेवाओं की अनिवार्यता के कारण उनकी उपस्थिति जरूरी हो.’
नमाज अदा करन के लिए की जा रही खास व्यवस्थाएं
इस बीच, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पवित्र रमजान महीने के लिए ऐतिहासिक मक्का मस्जिद और शाही मस्जिद में बड़े स्तर व्यवस्था कर रहा है. पहले की तरह मस्जिदों में नमाजियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. रमजान के महीने में हर रात होने वाली खास नमाज तरावीह के लिए खास व्यवस्था की जा रही है.
विभाग ने कहा कि हैदराबाद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से दी गई जरूरतों के हिसाब से मक्का मस्जिद, चारमीनार, रॉयल मस्जिद, नामपल्ली और सचिवालय मस्जिद को 2,250 किलोग्राम हाई क्वालिटी वाले खजूर उपलब्ध कराए जाएंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव तफसीर इकबाल और अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक यास्मीन बाशा ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
तेलंगाना वक्फ बोर्ड ने जारी किए 15.37 करोड़ रुपये
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मक्का मस्जिद में हर शुक्रवार को जलसा यौम-उल-कुरान आयोजित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, तेलंगाना वक्फ बोर्ड ने इमामों और मुअज्जिनों के महीने के मानदेय के बकाए का भुगतान करने के लिए धनराशि जारी की है. इसने राज्य भर के 10,700 इमामों और मुअज्जिनों को दो महीने का बकाया भुगतान करने के लिए 15.37 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: Saudi Arab Ramzan 2025: दुनिया के 102 देशों को 700 टन खजूर क्यों भेज रहा सऊदी अरब! जानें पूरा प्लान