News

CBSE 10th Compartment Result 2023 Declared at Results.cbse.nic.in Know How To Check  – CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक


CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

CBSE 10th Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी

नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Compartment Result 2023 Declared: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिया है. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा कुल 1,27,622 छात्रों ने दी थी, जिसमें 60,551 विद्यार्थी पास हुए हैं. सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 की पास प्रतिशत की बात करें तो यह 47.40 प्रतिशत है. 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 49.90 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का 46 प्रतिशत है. 

यह भी पढ़ें

बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज, 4 अगस्त को जारी किए हैं. बोर्ड ने लास्ट ईयर के ट्रेंड को फॉलो करते हुए 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा के बाद 10वीं रिजल्ट की घोषणा की है. जिन छात्रों ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा. 

CBSE Class 10th Compartment Result 2023: डायरेक्ट लिंक

uc2jhi7

12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 2 अगस्त को जारी किया था. इस साल सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 47.50 रहा है. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

जुलाई में हुई थी परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में किया गया था. कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी. जबकि कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक चली थी. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 6 जुलाई से 20 जुलाई तक किया था. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी

सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें  |  How to check CBSE 10th Compartment Result 2023 

  • सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद Result टैब पर क्लिक करें.

  • अब कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडिट कार्ड आईडी दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day

Gurugram Violence: मस्जिदें बंद, भारी पुलिस बल की तैनाती, विधि-व्यवस्था बनाए रखने को प्रशासन तत्पर | Ground Report



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *