Fashion

Etah Police Fake IPS officer went threaten his wife Friend Family UP Crime News ann


Etah News Today: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दो आईपीएस अधिकारियों को देखकर दंग रह गए. आईपीएस अधिकारी को देखकर तो एक बार एटा पुलिस में हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी.

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा जनपद में लोगों को धमका रहा है, वह पुलिस का रौब दिखाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस भी आईपीएस अधिकारी को देखकर सकते में आ गई.
 
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है. बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों में से अना अंसारी की शादी फिरोजाबाद में हुई थी, जबकि दूसरी सहेली जेबा की शादी एटा जिले के जलेसर कस्बे के रहने वाले सलमान से हुई है. जेबा से उसके पति से अनबन रहती है और कभी- कभी जेबा का पति उसके साथ मारपीट भी करता है. 

इसकी शिकायत जेबा ने जब सपनी सहेली अना अंसारी से की तो उसने एक प्लान बनाया. इस प्लान के तहत अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहना कर जेबा के पति को हड़काने के लिए एटा जिले के जलेसर कस्बे में उसके घर भेजा था.

एक परिवार को हड़का रहा था फर्जी IPS
कल 15 फरवरी को रात 10 बजे के करीब कुछ लोगों ने जलेसर थाना प्रभारी डॉ सुधीर राघव को सूचना दी. सूचना देने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहन कर एक व्यक्ति और उसके परिजनों को हड़का रहा है, इतना ही नहीं फर्जी आईपीएस उन लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दे रहा है. 

इसकी सूचना मिलते जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए. उसे देखकर जलेसर कोतवाली प्रभारी को कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस अधिकारी है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार जलेसर कोतवाली ले आई. गिरफ्तारी के बाद फर्जी आईपीएस अधिकारी गिड़गिड़ाने लगा.  

आरोपी की बिगड़ी तबियत
जलेसर कोतवाली ने फर्जी आईपीएस के रूप में एक नफर अभियुक्त के खिलाफ BNSS 2023 की धारा 2024 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी आईपीएस की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला पुत्र रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला निवासी चुंगी झांसी नाका थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर के रुप में हुई है.

गिरफ्तार के बाद आरोपी फर्जी आईपीएस हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जलेसर भेज दिया. यहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया. आरोपी की जीवन रक्षा और गंभीर बीमारी के मद्देनजर 35(3) नोटिस तामील कराया गया. बाद में स्वास्थ्य कारणों की वजह से फर्जी आईपीएस की थाने से ही जमानत दे दी गई.

पुलिस ने क्या कहा?
एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि जलेसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर उसके पास कोई आईडी नहीं मिली है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.  

ये भी पढ़ें: स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *