Fashion

UP Minister Jaiveer Singh Taunt on Akhilesh Yadav Statement on Budget and Maha Kumbh 2025 ann


Firozabad News Today: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह बजट पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. 

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि 54 फीसदी बजट वितरित हुआ है, जबकि 46 फीसदी बजट किसकी जेब गया. सपा सुप्रीमो के इस आरोप पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव हर चीज में कुछ ना कुछ कहते हैं. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में विपक्ष की भूमिका होती है कि कोई भी सरकार अच्छा काम कर रही है तो उसकी तारीफ करे. अगर उसमें कोई गलती है तो सुझाव दे. 

‘अखिलेश ने सिर्फ निगेटिविटि फैलाई’
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि “अखिलेश यादव ने कोरोना काल में खुद को चुपचाप वैक्सीन लगवा ली और कहने लगे कि भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन है. कुंभ में जाकर चुपके से डुबकी लगाई और एक भी दिन ऐसा नहीं है जब उन्होंने कुंभ की आलोचना नहीं की हो.” उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने फेसबुक, ट्विटर पर सिर्फ निगेटिविटि फैलाने का काम किया. इसकी वजह से अब जनता भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है.”

बजट को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “आज आप जिस पर चर्चा कर रहे हैं. सरकार की वह स्वीकृत परियोजना है. शुरू के चार-पांच महीने रहते हैं, लेकिन जो पैसा है जो स्वीकृत है. वह पूरा खर्च होगा.” उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को मैं आश्वस्त करता हूं कि आप सारी चीजों को खूब देखिये, लेकिन कभी-कभी वे अच्छी चीजों की भी तारीफ कर दिया करें.”

‘दिल्ली स्टेशन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण’ 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को महाकुंभ से जोड़ने पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सवाल किया कि कुंभ का प्रशासन दिल्ली का स्टेशन देखेगा क्या? जयवीर सिंह ने कहा,”दिल्ली के स्टेशन पर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, कुंभ की व्यवस्थाओं को हम इसमें शामिल नहीं कर सकते हैं.” 

महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “जो लोग महाकुंभ में आ जा रहे हैं और वे ट्रेन या रोड एक्सीडेंट हादसे का शिकार होते है, वह अलग विषय है.” उन्होंने कहा, “कुंभ की व्यवस्था बिल्कुल ठीक है, आप भी जाइये. महाकुंभ और दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.”

हालिया दिनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि “कुंभ का कोई मतलब नहीं है, ये फालतू है कुंभ.” इसको लेकर जब योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जो लोग सनातन संस्कृति और परंपराओं को फालतू मानते हैं. उन्हीं को गाली देकर और तुष्टीकरण के नाम पर उनकी सरकार बनती रही है. ऐसे लोगों को देश की जनता ने हाशिये पर लाने का काम किया है. सनातन को गाली देने वालों को देश की जनता माफ नहीं करेगी.”

अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया था कि महाकुंभ की 144 साल वाली फैक्चुअल नहीं है, कोई भी साइंटिफिक रीजन नहीं है. कुंभ तो हमेशा से हो रहा है. 144 साल वाली बात झूठ है. ये लोग (बीजेपी) रहेंगे तो देश बर्बाद हो जाएगा. सपा अध्यक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए जयवीर सिंह ने कहा, “जो व्यक्ति सनातन संस्कृति और परंपरा को मानता ही नहीं, वह क्यों 144 साल को मानेगा.”

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा,”हमारे विशेषज्ञ ज्योतिष, सनातन परंपरा के जानकारों ने बताया कि 144 साल की बात मानी.” उन्होंने दावा किया कि “144 साल का साइंटिफिक योग भी है, इसे साइंस ने भी माना है. यूनेस्को ने भी स्वीकार किया और अखिलेश यादव नहीं मान रहे हैं फिर इसका तो कोई इलाज नहीं है.”

अवैध प्रवासियों पर क्या कहा?
अमेरिका के जरिये अवैध प्रवासियों के भेजने के सवाल पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “निश्चित रूप से किसी भी देश में या किसी जगह गैर कानूनी तरीके से दूसरे देश के लोगों को रहने का अधिकार नहीं है. निश्चित रूप से उनका जो कानून है, वे उसके हिसाब से काम कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्हें भेजा गया था, वह अपमान की श्रेणी थी. उसको लेकर भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया है.” 

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना; 10 पॉइंट में समझाई क्रोनोलॉजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *