Fashion

New Delhi Railway Station Stamped Leader of Opposition Tejashwi Yadav reacts attack on nda leaders ann


New Delhi Railway Station Stamped: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीब मारे जा रहे हैं. स्टेशन से लेकर घाट तक श्रद्धालु मर रहे हैं, आखिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदारी किसी न किसी को लेना होगा. सरकार सिर्फ अपने पीआर में लगी है कि इंतेजाम अच्छे हैं. सिर्फ VVIP के लिए अच्छे इंतेजाम हैं. जो बड़ा वर्ग है गरीब का उनके लिए इंतेजाम नहीं है. 

‘कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है’

तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीब मर रहे हैं सरकार को चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोग चाह रहे हैं कि दोबारा हादसा हो. एक बार हुआ इन लोगों ने सबक नहीं लिया. दोबारा हुआ फिर यह लोग वही कर हैं. कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लोग चाह रहे हैं कोई बड़ा हादसा हो. रेल दुर्घटना तो लगातार हो रही है. आप बताइए प्लेटफार्म पर लोग मर रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि आखिर हादसे पर हादसे हो रहे हैं. रेल दुर्घटना हो रही है कौन जिम्मेदारी लेगा. किसी न किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग मरे हैं, लेकिन बिहार सरकार को कोई मतलब नहीं है. कोई अधिकारी उन्हें पूछने वाला नहीं है. कहां हैं, क्या हैं कौन करेगा यह बड़ा सवाल है? आखिर जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उनकी जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए. पैसों की बंदर बांट हो रहा है. अगर अच्छी व्यवस्था नहीं दे पा रहे तो कम से कम सुरक्षा तो दें. 

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर क्या कहा?

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कहा कि जाने दीजिए फिर कोई नया डील करने जा रहे होंगे. उन्होंने कहा कि पहले यह थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के जरिए यह कहे जाने पर की लाश पर राजनीति लालू यादव कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या उनको बताना नहीं चाहिए कि जिम्मेदारी फिक्स होनी चाहिए. यह लोग जब तक लालू प्रसाद यादव को गाली नहीं देंगे तब तक टीवी पर नहीं बने रहेंगे. अखबार में नहीं आएंगे.  इसीलिए यह लोग लगातार लालू यादव को गाली देते हैं. 

ये भी पढ़ेंः ‘ज्यादा अलर्ट रहना था…’, नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मामले पर बोले संजय झा- रेलवे प्रशासन की गंभीर चूक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *