Fashion

BJP MLA Jitendra Mahajan on Delhi New CM Name Race Swearing in Ceremony ANN


Jitendra Mahajan on Delhi CM: रोहतास नगर से बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता को जल्द ही बीजेपी की तरफ से नया मुख्यमंत्री मिलेगा.

दिल्ली के विकास पर जोर –  जितेंद्र महाजन
जितेंद्र महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करना ही बीजेपी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हमें दिल्ली और अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना है, क्योंकि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है”

‘AAP सरकार में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार’
महाजन ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी ने हर मंच पर AAP सरकार की नाकामियों को उजागर किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, खासकर शराब नीति में. उन्होंने कहा, “हमने सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया. शराब नीति घोटाले पर आवाज उठाई, यमुना की सफाई के लिए हजारों करोड़ खर्च हुए, लेकिन नतीजा शून्य रहा.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास, जिसे विपक्ष ‘शीश महल’ कहता है, इसे लेकर चल रही जांच पर महाजन ने कहा कि इतना पैसा खर्च होने के बाद जांच होना लाजमी है. उन्होंने कहा, “अगर आम आदमी पार्टी के नेता शीश महल में रहेंगे और करोड़ों रुपये खर्च करेंगे, तो उसकी जांच तो होनी ही चाहिए.” इसके अलावा, उन्होंने सरकारी विभागों में बाहरी लोगों की भर्ती को भी गलत बताया और इसकी जांच की मांग की है.

मुख्यमंत्री पद पर क्या बोले जितेंद्र महाजन?
जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला सिर्फ पार्टी नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा, “मैं एक छोटा कार्यकर्ता हूं, मुझे नहीं पता कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. यह फैसला हाईकमान का है.”

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद बीजेपी आक्रामक मूड में नजर आ रही है. शराब नीति घोटाले के बाद पार्टी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमलावर रही है. ऐसे में बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन का यह बयान राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला है. अब देखना होगा कि बीजेपी कब और किसे मुख्यमंत्री पद के लिए आगे करती है.

ये भी पढ़ें: Sheesh Mahal Controversy: दिल्ली के ‘शीश महल’ की जांच का CVC ने दिया आदेश, BJP ने किया स्वागत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *