Firozabad News Young man commits suicide by jumping in front of train ann
Firozabad News: फिरोजाबाद में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली. मृतक एलएनटी कंपनी में पहले गार्ड की नौकरी करता था. कंपनी से कई महीने का वेतन न मिलने के बाद इस युवक ने बाबुओं का विरोध किया था, लेकिन बाद में उसे टोंटी चोरी के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था. इसके बाद मृतक को नौकरी से निकाल दिया गया था .फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. टूंडला जीआरपी के मुताबिक टूंडला थाना क्षेत्र के सलेमपुर नगला खार का रहने वाला यह युवक देर रात टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन के दिल्ली साइड में बनी गार्ड लॉबी के सामने ट्रेन के आगे कूद गया जहां उसकी मौत हो गई.
टूंडला जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के मुताबिक टूंडला थाना क्षेत्र के सलेमपुर नगला कार गोसाइनी के रहने वाले जयप्रकाश के भाई ध्रुव लाल ने जीआरपी थाने पर तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक जयप्रकाश की नौकरी ग्राम प्रधान द्वारा एल एंड टी कंपनी में लगवाई गई थी, यहां उसे कई महीने तक वेतन नहीं मिला जब उसने इसका विरोध किया और अपने पैसे सुपरवाइजर से मांगना शुरू किया. जिस पर सुपरवाइजर समेत कंपनी के बाबू ने उस पर चोरी का इल्जाम लगा दिया.
पुलिस ने कंपनी के बाबुओं पर दर्ज किया केस
इस मामले में जयप्रकाश को जेल भी जाना पड़ा. जेल से लौट के बाद जयप्रकाश घर पर ही रह रहा था. अचानक एक दिन अलीगढ़ के गभाना थाना के पुलिसकर्मी द्वारा जानकारी दी गई कि युजवेंद्र तोमर द्वारा की शिकायत के आधार पर एक वारंट जारी हुआ है. अलीगढ़ पुलिस द्वारा यह सूचना जयप्रकाश के घर पर आकर दी गई थी. उसके बाद जयप्रकाश डर गया और वह शुक्रवार देर रात घर से निकल गया. मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर में एलएनटी कंपनी के बाबू प्रदीप कुमार सुपरवाइजर कमलापुर, शैलेश आमोद और अवनीश कुमार पर ब्लैकमेलिंग करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार और मृतक जयप्रकाश के भाई की तहरीर के आधार पर कंपनी के चार बाबुओं के विरुद्ध डीएस की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में BJP नेता की कार में तोड़फोड़, पुलिस पर आरोपी को भगाने देने का आरोप