Fashion

Ujjain CM Mohan Yadav to inaugurate Rudra Sagar Bridge Direct entry to Mahakal Temple from Shakti path ANN


Mahakal Temple News: बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं को नई सुविधा मिलने जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर जाने के लिए रूद्र सागर पर 22 करोड़ की लागत से ब्रिज का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 फरवरी को रूद्र सागर पर बने ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बता दें कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवागमन के मार्ग में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा देने का फैसला लिया गया है.

श्रद्धालुओं का शक्ति पथ से सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना आसान हो जाएगा. ब्रिज शक्ति पथ को महाकालेश्वर मंदिर से जोड़ेगा. 15 फरवरी के बाद श्रद्धालु ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे. नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर ब्रिज मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में लगातार शिव भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है.

बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं को मिली नई सुविधा

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अलग-अलग द्वार बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में  ब्रिज का भी निर्माण किया गया है. आयुक्त ने बताया कि ब्रिज को बनाने में बंशी पहाड़ के पत्थर इस्तेमाल किये गये हैं. ब्रिज की विद्युत सज्जा महाकाल लोक की तर्ज पर की गई है. एक ही समय में ब्रिज पर 1000 से ज्यादा श्रद्धालु खड़े रह सकते हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे ब्रिज का लोकार्पण 

ब्रिज की ऊंचाई 19 मीटर और लंबाई 200 मीटर रखी गई है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए विशेष रूप से तैयारी की गई है. शाम के समय मुख्यमंत्री मोहन यादव बटन दबाकर महाकाल लोक और ब्रिज की लाइटिंग ऑन करेंगे. मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही ब्रिज जगमगा जाएगा. रूद्र सागर पर बना ब्रिज शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचने का नया प्रवेश द्वार होगा. 

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर गरमायी सियासत, जीतू पटवारी बोले, ‘सरकार की नीयत ठीक नहीं…’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *