Bajrang Dal Submits Memorandum Corruption Complaint Against Basti CHC Doctor ann
Basti News Today: आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी सरकारी अस्पतालों की दशा में सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीण अंचलों में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर और आधुनिक सेवाओं से युक्त करने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और डॉक्टर सरकारी बजट का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसी तरह के एक मामले में बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इतना ही नहीं बजरंग दल के नेताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन देकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मण्डलायुक्त को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त राजीव पांडे को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल ने मांग किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए, जिससे आम गरीब मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सके.
बजरंग दल ने दिया ज्ञापन
अपनी शिकायतों को लेकर बजरंग दल ने 9 सूत्रीय ज्ञापन में कहा है कि इससे पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था, मगर कोई कार्रवाई न होने से भ्रष्टाचारियों का मनोबल और बढ़ गया है.
ज्ञापन में मेडिको लीगल के नाम पर दो से तीन हजार रुपये लिये जाने, डाक्टर द्वारा बाहर की दवा लिखने, मरहम, पट्टी, ग्लूकोज, इंजेक्शन लगाने के नाम पर वसूली करने, जनरेटर नहीं चलता फिर भी डीजल का पैसा निकाल लिये जाने का आरोप लगाया गया है.
जांच कराने का आश्वासन
इस ज्ञापन में दावा किया गया है कि चिकित्सक रात में नहीं रूकते है. इसलिए चिकित्सक की व्यवस्था कराने, डॉ सचिन चौधरी के आय की जांच कराकर उनका यहां से स्थानान्तरण किए जाने समेत कई मांग शामिल है. बजरंग दल के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
अपर आयुक्त राजीव पांडे ने ज्ञापन के बाबत बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सचिन के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. इसी क्रम में टीम बनाकर जांच कराई जाएगी और अगर किसी भी बिंदु की पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में टूटे दुनिया के सारे रिकॉर्ड, ब्राजील-जर्मनी को पीछे छोड़कर रचा नया इतिहास