Bhagwant | Bhagwant
Punjab News: सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का जहाज अमृतसर में उतारना पंजाब को बदनाम करने की एक साजिश है. उन्होंने कहा कि हवाई जहाज किसी दूसरे एयरपोर्ट पर क्यों नहीं उतारा गया. भारत डिपोर्ट किए गए लोगों को देश वापिस लाने के लिए अपने जहाज क्यों नहीं भेज सकता है?
अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवंत मान ने कहा कि यह केंद्र सरकार की कौन सी विदेश नीति है ये बताए. एक विमान दो दिन बाद भी आ रहा है. पीएम मोदी जी अमेरिका से यही उपहार लेकर आए हैं. जब लोगों को अमेरिका से भेजा जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत हो रही है. सरकार को अपना जहाज भेजना चाहिए.
#WATCH | Amritsar | Punjab CM Bhagwant Mann says, “A second plane carrying (Indian citizens who allegedly illegally migrated to the US) will land in Amritsar tomorrow…Ministry of External Affairs should tell the criteria based on which Amritsar was selected to land the… pic.twitter.com/TmPivL0xpn
— ANI (@ANI) February 14, 2025
गुजरात में क्यों नहीं उतारा जहाज – भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि विमान उतारने के लिए अमृतसर को क्यों चुना जा रहा है. इसके क्या कारण हैं? गुजरात और अंबाला में जहाज क्यों नहीं उतारा जा रहा है.पंजाब को बदनाम करने की साजिश हो रही है. जानबूझकर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है. एक और गैरकानूनी जहाज पंजाब में उतारा जा रहा है.
पंजाब को बदनाम करने के लिए ट्रंप से मिले मोदी – भगवंत मान
भगवंत मान ने यहां तक कहा कि जहाज से उतरने के बाद हरियाणा और गुजरात की सरकार अपने बंदों को लेने नहीं आ रही है. हम तो कोशिश कर रहे हैं. उनको नौकरी दें. कोलंबिया जैसे छोटे से मुल्क ने पंजाब के जहाज को वापस कर दिया था. अमृतसर में जहाज उतारा जा रहा है. पंजाब को बदनाम करने के लिए पीएम मोदी ट्रंप से मिलकर आ रहे है. केंद्र सरकार को जब मौका मिलता है पंजाब को बदनाम करने का काम करती है. साजिश के तहत पंजाब को बदनाम किया जाता है. पहला जहाज डिपार्ट होकर आया था अब दूसरा जहाज आ रहा है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने उठाया यह बड़ा कदम