bihar cm nitish kumar may visit Delhi on February 16 to met pm modi ann
CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली जाने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक अपने दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. सूत्र के मुताबिक मोदी 3.0 के पहले पूर्णकालिक बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए वह पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा कर सकते हैं. ये भी कहा जा रहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चर्चा भी हो सकती है. इसे लेकर बिहार में राजनीतिक हलचलें तेज हो गईं हैं.
बीजेपी आलाकमान को नीतीश कुमार देंगे बधाई
सीएम के दिल्ली दौरे के कारण 17 तारीख को प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम शेड्यूल नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि 16 को सीएम के दिल्ली जाने का प्रोग्राम है. दिल्ली में बड़ी जीत के लिए बीजेपी आलाकमान को नीतीश कुमार बधाई देंगे. 24 फरवरी को पीएम मोदी भी बिहार आ रहा हैं. भागलपुर में कार्यक्रम है. सूत्रों का कहना है कि उस संबंध में भी चर्चा हो सकती है.
दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई
दिल्ली दौरे का एक कारण ये भी है कि वह एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में नीतीश दिल्ली गए थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हुआ था. उनके परिजनों से वहां मुलाकात की थी. उस दौरान पीएम मोदी या BJP आलाकमान से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी. वहीं CM नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं ये चैलेंज करता हूं’, सीएम नीतीश को लेकर मंत्री जमा खान का बड़ा दावा, लालू यादव का लिया नाम