News

Dalit Student Attacked for riding bike Tamil Nadu justice Demanded Caste Discrimination Student Safety


Caste Violence in Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में जातिगत भेदभाव का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बुधवार (12 फरवरी) को एक 20 वर्षीय दलित कॉलेज छात्र पर तीन लोगों ने इसलिए हमला कर दिया, क्योंकि वह बाइक चला रहा था. इस हमले में छात्र को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पीड़ित अय्यासामी जो मनामदुरई के पास के इलाके का निवासी और राजा दुरईसिंगम गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में थर्ड ईयर के मैथ्स का स्टूडेंट है. जानकारी के मुताबिक अय्यासामी शाम करीब 6 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था तभी रास्ते में तीन लोगों ने उसे रोका और बाइक चलाने को लेकर सवाल करने लगे. बात बढ़ने पर उनमें बहस हो गई जिसके बाद एक आरोपी ने धारदार हथियार से अय्यासामी पर हमला कर दिया. 

मां ने घायल बेटे को पहुंचाया अस्पताल

हमले के बाद घायल अय्यासामी किसी तरह जान बचाकर घर भागा. उसकी मां ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए शिवगंगा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर कर दिया.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस हमले के बाद मनामदुरई एसआईपीसीओटी (SIPCOT) पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये हमला जातिगत भेदभाव से प्रेरित था.

इस घटना की निंदा करते हुए मदुरै स्थित पीपुल्स वॉच के कार्यकारी निदेशक और वकील ने कहा कि तमिलनाडु सरकार अब तक ऐसी हिंसा को रोकने में विफल रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के लगातार हो रहे हमले समाज में अशांति पैदा कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को ऐसी हिंसा को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: FairPlay Money Laundering Case: ‘हर महीने पाकिस्तानी रहीम यार खान के खाते में जाते थे 6 करोड़’, ED ने फेयरप्ले मामले में खोला बड़ा राज, दो गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *