News

India Energy Week 2025: Indias First LPG ATM Dispenser Launched By Bharat Gas In IEW 2025


IEW 2025: राजधानी दिल्ली में द्वारका के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में जारी ‘इंडिया एनर्जी वीक 2025’ में भारत गैस ने देश का पहला एआई एनेबल्ड एलपीजी एटीएम लॉन्च कर दिया है. किसी भी समय गैस सिलेंडर यानी ‘एनी टाइम गैस सिलेंडर’ (एटीजी) के लॉन्च होने के बाद अब भारत गैस के ग्राहकों को गैस सिलेंडर के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब ग्राहण किसी भी वक्त (एटीजी) गैस सिलेंडर वेंडिंग मशीन पर जाकर बिना किसी परेशानी के अपना सिलेंडर उठा सकते हैं.

एलपीजी के बिजनेस हेड टीवी पांडियन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि भारत गैस की यह सुविधा वर्तमान में बैंगलोर में अपने पायलट चरण में है. आने वाले समय में इस परियोजना को राजधानी दिल्ली, जयपुर और मुंबई तक विस्तारित करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि इनोवेटिव एटीएम मशीन ग्राहकों को सीधे एलपीजी गैस निकालने में सक्षम बनाएगी. 

India Energy Week 2025: हरित भविष्य की दिशा में बड़ी पहल, एक्शन मोड में सरकार का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन

इंडिया एनर्जी वीक ने X पर शेयर किया वीडियो

एनी टाइम गैस सिलेंडर (एटीजी) को लेकर ‘इंडिया एनर्जी वीक’ ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें गैस सिलेंडर रिफिल करने का डेमो दिखाया गया है.

कैसे काम करेगी ये टेक्नोलॉजी?

भारत गैस के ग्राहक खाली सिलेंडर के साथ ‘भारत गैस इंस्टा’ के सेंटर पर जाकर कभी भी अपना सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं. ग्राहक को खाली सिलेंडर को मशीन के वेगहिंग स्केल पर रखना होगा, उसको बाद एआई की मदद से मशीन के चारों ओर लगे एआई एनेबल्ड कैमरे सिलेंडर की जांच करेंगे. अगर सिलेंडर सही पाया गया तो ग्राहकों को मशीन की स्क्रीन पर सिलेंडर के वैलिडेट होने का मैसेज मिल जाएगा. इसके बाद ग्राहक को सिलेंडर उठाकर एमटी चेंबर पर रखना होगा. चेंबर में रखने के बाद ग्राहक को अपनी जानकारी रिव्यू करनी होगी और पेमेंट करना होगा. पेमेंट के बाद चेंबर से ग्राहक को उसका नया सिलेंडर मिल जाएगा.

India Energy Week 2025: हाइब्रिड कार और बाइक्स ने खींचा लोगों का ध्यान, हरित ऊर्जा की ओर एक बड़ा कदम- देखें तस्वीरें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *