Fashion

Bihar Women Police improve Traffic Management System in Patna ANN


Bihar News: बिहार में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए यातायात संचालन में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसकी घोषणा गणतंत्र दिवस से पहले पटना पुलिस मुख्यालय से की गई थी कि 26 जनवरी (2025) से पटना के सभी 54 ट्रैफिक पोस्ट का संचालन महिला कर्मी करेंगी. एबीपी न्यूज़ ने गुरुवार (13 फरवरी) को ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए इसकी वास्तविकता जानी है. पाया गया कि 75 प्रतिशत के करीब यातायात पोस्ट पर एक शिफ्ट में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वे बेखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही हैं.

आठ पुलिसकर्मियों के साथ 1 महिला एसआई की तैनाती

पटना के सभी ट्रैफिक पोस्ट पर एसआई (दारोगा) रैंक के पदाधिकारी और जरूरत के हिसाब से कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के पास बने यातायात पोस्ट पर तैनात एसआई आशा कुमारी ने बताया कि उनकी ड्यूटी 20 जनवरी को यहां लगी थी. सुबह सात बजे से तीन बजे तक उनकी ड्यूटी होती है. उनके अंडर में आठ महिला कांस्टेबल यातायात संचालन करती हैं. पटना जंक्शन पर ऑटो एवं अन्य वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है, इसलिए हर समय हमारी टीम को अलर्ट रहना पड़ता है. 

महिला पुलिस के हाथों में पटना के ट्रैफिक की कमान, कैसा दिखा नजारा? रिपोर्ट में जानें सच्चाई

आशा कुमारी ने बताया कि वे पहले परसा बाजार थाने में थीं. वहां से उन्हें यातायात में लाया गया. उन्हें यहां काम करने में कोई परेशानी नहीं होती है. हालांकि कुछ लोग अभद्रता दिखाते हैं लेकिन वे लोग भी सख्ती से यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को बताती हैं. इस काम में उन्हें आनंद आ रहा है. 

डाक बंगला चौराहे पर भी महिलाकर्मियों की तैनाती

डाक बंगला चौराहे पर एक एसआई और तीन कांस्टेबल को तैनात किया गया है. एसआई इशिका नारायण ने बताया कि वे इससे पहले जक्कनपुर थाने में थीं. दो महीना पहले ही उन्हें ट्रैफिक में लाया गया. हालांकि 26 जनवरी के बाद से सभी जगह पर महिला कांस्टेबल और पदाधिकारी को तैनात किया गया है, लेकिन उसके पहले से भी कई जगहों पर महिला पुलिस यातायात में काम कर रही थीं. उसमें डाक बंगला चौराहा भी एक है. इशिका नारायण अपने तीन कांस्टेबल के साथ पूरी मुस्तैदी से डाक बंगला चौराहे पर लोगों से यातायात नियमों का पालन करवाते दिखीं.

महिला पुलिस के हाथों में पटना के ट्रैफिक की कमान, कैसा दिखा नजारा? रिपोर्ट में जानें सच्चाई

इशिका नारायण ने बताया कि उन्हें ट्रैफिक में लगभग दो महीने हो गए हैं और अब उन्हें आदत हो गई है. जो लोग भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते पहले वे कोशिश करते हैं कि उन्हें बताएं. उसके बावजूद भी कोई जिद करता है तो फिर फाइन किया जाता है. इशिका ने कहा कि उन्हें यह काम अच्छा लग रहा है क्योंकि वे लोगों को सुरक्षित रहने की जानकारी देती हैं. विभाग ने जो काम दिया है उससे वे खुश हैं.

एक शिफ्ट में महिला पुलिसकर्मियों की लगती है ड्यूटी

जीपीओ गोलंबर के आरओबी पर पांच कांस्टेबल और एक एसआई की तैनाती की गई है. ड्यूटी पर तैनात एसआई नीतू कुमारी अपने कांस्टेबल के साथ पूरी मुस्तैदी से काम करते दिखीं. वे जब एक वाहन का चालान काट रही थीं तभी एबीपी न्यूज़ की टीम वहां पहुंची. एसआई नीतू कुमारी ने बताया कि हम सभी महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अभी एक शिफ्ट में लग रही है. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक महिला कांस्टेबल और हम यातायात पोस्ट पर तैनात रहते हैं. उसके बाद पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हो जाती है. 

पटना में बनाए गए 54 यातायात पोस्ट

पटना नगर निगम में 54 यातायात पोस्ट बने हैं. पटना के मुख्य इलाकों में लगभग सभी जगह पर एक शिफ्ट में महिला पुलिस की तैनाती की गई है. इसमें 60 महिला पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है जबकि 250 महिला कांस्टेबल यातायात संचालन का काम देख रही हैं. अभी कुछ ही जगह ऐसा है जहां महिला पुलिस को यातायात का जिम्मा नहीं दिया गया है. इसमें दानापुर और बिहटा का इलाका भी शामिल है. वरीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इन जगहों पर भी एक शिफ्ट में महिला पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में क्यों शामिल हुए दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ? खुद किया खुलासा, राहुल गांधी से मिला ये ऑफर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *