Fashion

Uttarakhand National Sport Farewell Program Home Minister Amit Shah Chief guest ann


Uttarakhand News: उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रदेश की राजधानी देहरादून में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसका समापन कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम में 14 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा. समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से भव्य रूप से हल्द्वानी को सजाया गया है. समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए धामी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार की तरफ से हल्द्वानी शहर से लेकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 

इस समापन समारोह में देश के गृह मंत्रालय अमित शाह बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होगें. समापन समारोह के अवसर पर गृहमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए हल्द्वानी के नरीमन चौराहे पर छोलिया नृत्य करते कलाकारों की मूर्ति को स्थापित किया गया, इसके साथ सड़क के दोनों तरफ दीवारों पर मानसरोवर, ओम पर्वत, मायावती आश्रम, जागेश्वर धाम, कैंची धाम, गोलज्यू धाम, कौसानी, डोल आश्रम, पहाड़ से जुड़ी चित्रों को कलाकारों ने दीवार पर उकेर रखा है. जो नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले तमाम राहगीरों और पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.

देवभूमि की संस्कृति से रूबरू होगें वीआईपी
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी को 38 वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह से पहले सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया था, अब दोनों तरफ चौड़ी सड़क हो चुकी है. सड़क किनारे स्थित दीवारों पर मानसरोवर, ओम पर्वत, मायावती आश्रम, जागेश्वर धाम, कैंची धाम, गोलज्यू धाम, कौसानी, डोल आश्रम समेत उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी चित्रों को उकेरा गया है. 

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला था. हमने उद्घाटन से लेकर खेलों के तमाम कार्यक्रमों को ऐतिहासिक तरीके से किया है. इस आयोजन में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी तैयारी को शासन और प्रशासन की तरफ से पूरा कर लिया गया है. 14 फरवरी को देश के गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शामिल होगें.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अशोक सिद्धार्थ के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की रडार में आए ये नेता, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *