Jharkhand Board Exam Scheduled for 14 February Postponed to 4th March
Jharkhand News: झारखंड में शुक्रवार (14 फरवरी) को होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने यह ऐलान किया है. दरअसल, जेएसी ने बताया है कि हेमंत सोरेन सरकार द्वारा ‘शब-ए-बारात’ त्योहार के मौके पर अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मद्देनजर 10वीं और 12वीं की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा पोस्टपोन की जा रही है. यह एग्जाम अब 4 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा.
झारखंड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के बोर्ड एग्जाम शुरू हुए हैं. इसके लिए 7.84 लाख से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 4.33 लाख 10वीं के और 3.51 लाख 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैें. 10वीं क्लास के लिए क्षेत्रीय भाषा-खड़िया, खोरठा, कुड़माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा शुक्रवार के लिए निर्धारित की गई थीं जबकि 12वीं कक्षा के लिए अनिवार्य सामान्य भाषा की परीक्षा होनी थी. जेएसी ने कहा है कि ये परीक्षाएं अब 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.
पहले ये एग्जाम 3 मार्च को पूरे हो जाने थे, लेकिन अब 14 फरवरी वाला एग्जाम चार मार्च के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है, जिसके चलते अब परीक्षाएं 4 मार्च 2025 को खत्म होंगी.
झारखंड के सभी स्कूल बंद
गौरतलब है कि एग्जाम रीशेड्यूल करने के अलावा, झारखंड के सभी स्कूल में छुट्टी घोषित की गई है. शुक्रवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पूरे झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से हो रही हैं. वहीं, एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. हर एग्जाम हॉल में सीसीटीवी लगा है और टीचर्स को भी फोन ले जाने की मनाही है.
यह है एग्जाम का समय
गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दो शिफ्ट में चल रहे हैं. हाई स्कूल की परीक्षाएं सुबह 9.45 से दोपहर 1.00 बजे तक चलती हैं. इसके बाद इंटरमीडिएट के एग्जाम दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 तक आयोजित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने केंद्र से नल जल योजना के बकाए राशि की मांग की, क्या बोले मंत्री योगेंद्र प्रसाद?